Site icon NOFAA

सिंगल यूज़ प्लस्टिक उन्मूलन के लिए प्राधिकरण की अनोखी पहल

नॉएडा अथॉरिटी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे के बदले प्रोत्साहन देने की योजना का विस्तार किया. अब 25 किलो प्लास्टिक देने वाले का नाम और फोटो एलिवेटेड रोड की दीवार पर लिखा जायेगा. इस दीवार को वॉल ऑफ़ फेम नाम दिया गया है. जन स्वास्थ्य विभाग ने सीईओ रितु माहेश्वरी को विस्तार को प्रस्ताव भेजा था. जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया. इस योजना की शहर में सराहना हो रही है, लोग इसके विस्तार की मांग कर रहे हैं. योजना के तहत 5,10,25,50,100 किलो की कैटेगरी बनाई गयी है. इसके तहत 5 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक देने पर कपडे का थैला मिलेगा. १० किलो प्लास्टिक देने पर सीईओ के ऑटोग्राफ वाला थैला दिया जायेगा. इसी तरह से २५ किलो प्लास्टिक देने पर वॉल ऑफ़ फेम पर नाम दर्ज किया सके अलावा ऎसे लोगों का नाम पर्यावरण संरक्षण पुस्तिका में भी दर्ज होगा. इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. 100 किलो की कैटेगरी में प्लास्टिक देने वाले को CYCLE देने की योजना बनाई गयी है. इसका उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक का शहर से उन्मूलन करना होगा. इसके लिए NOFAA अपने सभी मेंबर AOA को भी जोड़ेग। पिछली योजना में 100 स्थानों पर थैला बैंक की शुरुआत की गयी थी. कई जगहों पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
Exit mobile version