Site icon NOFAA

बिल्डर्स नहीं ले रहे अथॉरिटी से OCCUPANCY CERTIFICATE

नॉएडा में जहाँ वायर्स अपने फ्लैट के पजेशन का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं इस साल अपने निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में वायर्स को पजेशन देने के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट लेने के लिए बिल्डर आवेदन में रूचि नहीं ले रहे हैं. अथॉरिटी के रिकॉर्ड के अनुसार इस साल 2020 में वेहद कम NOC जारी हुई हैं. जानकारी पर पता चला की बिल्डर्स ने आवेदन ही कम किये हैं. 2017, 2018 और 2019 में करीब 35 हज़ार फ्लैटों की NOC जारी हुई है. वहीं इस साल कुछ महीने कोरोना की वजह काम काज बंद रहा,लेकिन उसके अलावा भी जितने समय नॉएडा अथॉरिटी में काम काज जारी रहा है. पूरे साल में करीब 1000 फ्लैटों की NOC भी जारी नहीं हुई है। “बायर्स के हितों को ध्यान मैं रखते हुए अथॉरिटी को बिल्डर्स को जल्दी ही आदेश जारी करना होगा” – नोफ़ा

Exit mobile version