Site icon NOFAA

नोएडा में हेल्थ एटीएम करेगी बीमारी की जांच, जानिए किस तरह करेगा काम

नोएडा में हेल्थ एटीएम करेगी बीमारी की जांच

नोएडा में हेल्थ एटीएम करेगी बीमारी की जांच

नोएडा : प्राधिकरण बहुत जल्द 26 हेल्थ एटीएम लगाने जा रही है,नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोएडा शहर में हेल्थ सेंटर पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएंगी। ब्लड प्रेशर, ईसीजी और मेडिसन आदि की जानकारी हेल्थ एटीएम मशीन के माध्यम से ले सकते है,साथ ही बात करे यमुना अथॉरिटी की तो यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पड़ने वाले 121 प्राइमरी स्कूलों व प्राइमरी हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) का यमुना प्राधिकरण कायाकल्प करेगी। तीनो प्राधिकरण नई तकनीकी का इस्तेमाल करने जा रही है। सभी पीएचसी और सीएससी हेल्थ सेंटर पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएंगी।

नोएडा में साइकिल चला रही महिलाओं पर हमले के बाद, दिए गये ये सुझाव – Apartment News (nofaa.in)

हेल्थ एटीएम मशीन से मिलेगी यह जानकारी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने गुरूवार को बताया कि मशीन लगभग 60 बीमारियों के टेस्ट कर सकती है,यह कई बीमारियों का इलाज भी करेगा, पंजीकृत मरीजों की संख्या के माध्यम से उपयोग एक्सेस किया जा सकता है, इन्हें वेब डैशबोर्ड, ईमेल का उपयोग करके कभी भी एक्सेस किया जा सकता है, उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में गुरूवार को प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम लगाया जा चुका है,पहले ही देश भर में 400 हेल्थ एटीएम लगाए हैं, लखनऊ स्मार्ट सिटी के लिए 100 की सप्लाई की गई है, अन्य एटीएम एआर अलीगढ़, सहारनपुर और बार में भी एटीएम लगाए जा रहे हैं, जबकि राज्य में हेल्थ एटीएम को पुनर्जीवित करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 12 जुलाई को कि गई है, अधिकारियों का कहना है कि जिलों को अभी तक सूचित नहीं किया गया है, उन्हें कितनी ऐसी मशीनों को स्थापित करने की आवश्यकता है, इसका कोई आदेश या दिशानिर्देश नहीं मिला है।

Join us on : Twitter & Facebook

Exit mobile version