Site icon NOFAA

Supertech twin towers: क्षेत्रीय निवासियों की क्या है तैयारी, जानिए

NOIDA APARTMENTS News

NOIDA APARTMENTS News

नोएडा: एक साल के जद्दोजहद के बाद आखिरकार 28 अगस्त 2022 को सेक्टर 93 स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण ने भी नियावसियों को दिशा निर्देश दिए हैं. ट्विन टॉवर से सटे एटीएस और सुपरटेक के निवासियों ने भी तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. क्या है उनकी तैयारियां जानिए?
बालकनी रहेगी खाली  Supertech में रहने वाली सुगंधा बताती है कि हमे जो आरडब्ल्यूए ने निर्देश दिए हैं उसके अनुसार घर के बालकनी में कोई भी सामान नहीं रखना हैं. खास तौर से जो चलने वाली चीज हो जैसे साइकिल, या ट्रॉली साथ ही गमले भी घर के बाहर नहीं रखने हैं, हमने सारी तैयारी शुरू कर दिया है क्योंकि अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हैं.

आम्रपाली के फ्लैट खरीदार ने अपने हितों की रक्षा के लिये बुलाई मीटिंग – Apartment Times (nofaa.in)
बिजली और गैस सप्लाई को बंद करना है
सरिता suoertech में ही रहती हैं, वो बताती है कि प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार लाइट और गैस सप्लाई को बंद करके घर से बाहर जाना है, और विस्फोट के बाद जब घर आए तो पहले सुरक्षा व्यवस्था देखी जाएगी एडिफाइस कम्पनी द्वारा तब हम प्रवेश लेंगे
क्या कहना है प्राधिकरण का

नोएडा अथॉरिटी के जीएम प्लानिंग इश्तियाक अहमद बताते हैं कि सभी लोगों को निर्देश दे दिए गए हैं, जिसमे बताया गया है कि विस्फोट के बाद शाम चार बजे तक जब एडिफिस कम्पनी के क्लीयरेंस के बाद लोग अपने घर में आ सकते हैं.

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

 

Exit mobile version