Site icon NOFAA

ट्विन टावरों को तोड़े जाने से पहले बुजुर्ग को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा

Felix Hospital

Felix Hospital

नोएडा: 93 स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने से पहले, आस पास के सभी टावरों को खाली करने का आदेश दिया गया है, साथ ही अपार्टमेंट में रह रहे जितने भी बुजुर्ग लोग हैं, उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पास के फेलिक्स अस्पताल में आज भर्ती कराया जा रहा है, साथ ही स्थानीय निवासी अपना सामान सुरक्षित रखते हुए कुछ दिनो के लिए कही और सिफ्ट हैं, सभी स्थानीय निवासियों के रहने की पूरी व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई है।

ट्विन टावर्स को लेकर प्राधिकरण ने की बैठक, लिए गये खास निर्णय, जानिए – Apartment News (nofaa.in)

फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी.के गुप्ता बताते है 

डॉ गुप्ता जानकारी साझा करते हुए बताते है की अस्पताल के पूरी टीम को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, किसी प्रकार की कोई छुट्टी नही होगी साथ ही 24 घंटे हम ओन कॉल रहेंगे और साथ ही आस पास के इलाले में एमबुलैंस तैनात रहेंगी, अस्पताल में 50 बेड रिर्जव किये गये है, जिसमें इमरजेंसी बेड, जनरल बेड ,आईसीयू ,प्राइवेट बेड मौजूद है, साथ ही अगर कोई दिक्कत होती है तो हम उसको भी फ्री इलाज करेगें। आपको बता दे की 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे दोनों टावरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 40 मंजिला इस बिल्डिंग को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा हो चुका है।

Dr Dk gupta

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version