एक़्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशन बंद रखने के खिलाफ नोफा का प्रदर्शन - NOFAA

एक़्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशन बंद रखने के खिलाफ नोफा का प्रदर्शन

एक़्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशन बंद रखने पर नोफा समेत कई संगठनों ने 28 फरबरी को प्रदर्शन किया. लोगों के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद अब सभी चीजें दोबारा से व्यवस्थित होने लगी है, लोगों की दैनिक गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. ऐसे में एक़्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशन बंद करने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय में नोफा अध्यक्ष राजीवा सिंह, 7X वेलफेयर सोसाइटी निवासियों समेत अन्य संगठनों ने सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन पर इसका विरोध प्रदर्शन किया. सभी लोगों ने मेट्रो अधिकारी को ज्ञापन दिया.

पेट्रोल के बढ़ते दामों से लोगो को आये दिन दो चार होना पद रहा है. ऐसे में मेट्रो से यात्रा करना उनके लिए कुछ रहत थी. लेकिन 10 मेट्रो स्टेशन को बंद रखने से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूल व ऑफिस खुलने से महिलाओं व बच्चों को परेशानी हो रही है.एक़्वा लाइन पर व्यस्त समय में दस मेट्रो स्टेशनों पर बिना रुके मेट्रो का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इसका कोई खास असर मेट्रो की राइडरशिप पर नहीं पड़ रहा है. नॉएडा मेट्रो रेल निगम अब जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर मेट्रो का संचालन करेगी. अब पुराने शेड्यूल को फिर से लागु किया जा सकता है. नॉएडा मेट्रो रेल निगम के अधिकरियों ने बताया की जल्द ही समीक्षा के आधार पर फैसला लिया जायेगा.

Leave a Comment