सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिये नोफा कार्यशाला का आयोजन - NOFAA

सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिये नोफा कार्यशाला का आयोजन

सिंगल उसे प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए नोफा की टीम आये दिन वर्कशॉप करती रहती हैं. कभी सोसाइटीज में तो कभी अलग अलग जगहों पर. नोफा का उद्देश्य है की नॉएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाना. इसी क्रम में नोफा की सदस्य मधु मित्तल जी ने जन जागरण संगठन के साथ मिलकर सेक्टर ५१ स्थित एस आर एम फाऊंडेशन के बच्चों, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को जागरूक किया. स्वच्छता,कचरा विभाजन, ईकोब्रिक सिंगल यू़ज प्लास्टिक का बहिष्कार आदि मुख्य विषयों पर वर्कशॉप

में बात की गयी. लगभग 100 ईकोब्रिक बनाई गई। हरा और नीला बिन्स स्कूल में लगाए गए.
5 ईकोब्रिक बनाने वाले बच्चों को उत्साह वर्धन हेतू पहल एक प्रयास मोदी नगर संस्था के सर्टिफिकेट व गिफ्ट दिए गए, इसी के साथ बच्चों को जलपान भी कराया गया, जिसमें,स्टील के गिलास में फ्रूटी , बिस्किट, और चिप्स दिए गए। बिस्किट और चिप्स के रैपर बोतल में बंद करके प्लास्टिक के जिन्न को बॉटल में कैद कर लिया गया. इस उदहारण का बस एक मात्र उद्देश्य ये था की हम प्लास्टिक रहित नॉएडा बनायें.

Leave a Comment