Site icon NOFAA

National Junior Kabaddi Championship Several Injured After Audience Gallery During Opening Ceremony | हादसा: तेलंगाना के सूर्यापेट में जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप उद्घाटन से मैच से पहले स्टेडियम की अस्थाई गैलरी गिरी, 50 से ज्यादा लोग घायल

[ad_1]

डिजिटल डेस्क, सूर्यापाट। तेलंगाना के सूर्यापाट में चल रहे 47वें जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को चैंपियनशिप के दौरान दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम की अस्थाई गैलरी ढह गई। इस वजह से वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, घायलों में पांच-छह लोगों को गंभीर फ्रैक्चर आए हैं। 

उद्घाटन मुकाबले में लड़कों के वर्ग में गत चैंपियन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का मुकाबला बिहार के साथ होना था, जबकि लड़कियों के वर्ग में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की भिड़ंत होनी थी। लेकिन, इससे पहले हादसा हो गया।

लकड़ी और कमजोर मटेरियल से बनी थी गैलरी
दरअसल सोमवार को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी थी। इसी दौरान वहां भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे और अचानक से एक तरफ की गैलरी भरभरा कर गिर गई। पुलिस ने कहा है कि हादसे की वजहों का साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि, लकड़ी और दूसरे कमजोर मटेरियल से बने गैलरी के ढांचे को इसकी वजह माना जा रहा है। ज्यादा लोगों के पहुंचने से कमजोर गैलरी ढह गई और उस पर बैठे लोग नीचे आ गिरे।

चैंपियनशिप शुरू होने से ठीक पहले यह दुर्घटना हुई
सूर्यापेट के पुलिस अधीक्षक आर भास्करन ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। भास्करन ने फोन पर न्यूज एजेंसी को बताया, ‘हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप शुरू होने से ठीक पहले यह दुर्घटना हुई। टूर्नामेंट तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन और कबड्डी एसोसिएशन ऑफ सूर्यापेट संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 23 मार्च तक खेला जाना था, जिसमें भारतीय कबड्डी के युवा खिलाड़ी भारत के प्रमुख जूनियर अंतर-राज्य कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे। बता दें कि तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 29 राज्यों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के में भाग लेने की उम्मीद है। कुल 105 मुकाबले खेले जाने हैं दोनों वर्गों में। बालक वर्ग में 29 और बालिका वर्ग में 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं।



[ad_2]
Source link

Exit mobile version