6.85 Crore Cheated From Tamilnadu Textile Businessmen – तमिलनाडु के कपड़ा कारोबारी से 6.85 करोड़ की धोखाधड़ी - NOFAA

6.85 Crore Cheated From Tamilnadu Textile Businessmen – तमिलनाडु के कपड़ा कारोबारी से 6.85 करोड़ की धोखाधड़ी

[ad_1]

ख़बर सुनें

नोएडा। तमिलनाडु के कपड़ा कारोबारी ने एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर करीब छह करोड़ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कारोबारी का कहना है कि पैसे मांगने पर उसे झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। शिकायत पर सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि तमिलनाडु के थोटीपालायाम निवासी आर मदिया लगन का ब्लू नेशन क्लॉथिंग नाम से तमिलनाडु में ही रेडीमेड कपड़ों का कारोबार है। काम के सिलसिले में उनका दिल्ली आना जाना लगा रहता है। वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात दिल्ली के कमला नगर निवासी राहुल से हुई थी। उसने स्वयं को एक कपड़ा कंपनी का निदेशक बताया और माल मंगाने के लिए आर मदिया लगन को ऑर्डर देने की बात कही। इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी के निदेशक वैभव आहुजा, उनकी पत्नी तान्या सिंह, पिता सुनील आहुजा और वैभव आहुजा से सेक्टर-105 में बात कराई थी। आरोपियों ने दुबई व नोएडा में अपना गारमेंट्स का कारोबार बताते हुए माल का ऑर्डर दिया था। पीड़ित ने उन्हें दिल्ली, नोएडा और दुबई में करीब 9 करोड़ 77 लाख 98 हजार का माल भिजवाया। आरोप है कि उसे सिर्फ दो करोड़ 92 लाख 98 हजार रुपये ही दिए गए। जो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए। पीड़ित का कहना है कि अब पैसे मांगने पर वैभव आहुजा द्वारा बेटे के अपहरण के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। पीड़ित ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
एडीसीपी ने बताया कि आरोपियाें पर दिल्ली में करीब 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। वहां की पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी मर्सिडीज कारों में घूमते हैं और करोड़ों की कीमत वाले घर में रहते हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

नोएडा। तमिलनाडु के कपड़ा कारोबारी ने एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर करीब छह करोड़ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कारोबारी का कहना है कि पैसे मांगने पर उसे झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। शिकायत पर सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि तमिलनाडु के थोटीपालायाम निवासी आर मदिया लगन का ब्लू नेशन क्लॉथिंग नाम से तमिलनाडु में ही रेडीमेड कपड़ों का कारोबार है। काम के सिलसिले में उनका दिल्ली आना जाना लगा रहता है। वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात दिल्ली के कमला नगर निवासी राहुल से हुई थी। उसने स्वयं को एक कपड़ा कंपनी का निदेशक बताया और माल मंगाने के लिए आर मदिया लगन को ऑर्डर देने की बात कही। इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी के निदेशक वैभव आहुजा, उनकी पत्नी तान्या सिंह, पिता सुनील आहुजा और वैभव आहुजा से सेक्टर-105 में बात कराई थी। आरोपियों ने दुबई व नोएडा में अपना गारमेंट्स का कारोबार बताते हुए माल का ऑर्डर दिया था। पीड़ित ने उन्हें दिल्ली, नोएडा और दुबई में करीब 9 करोड़ 77 लाख 98 हजार का माल भिजवाया। आरोप है कि उसे सिर्फ दो करोड़ 92 लाख 98 हजार रुपये ही दिए गए। जो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए। पीड़ित का कहना है कि अब पैसे मांगने पर वैभव आहुजा द्वारा बेटे के अपहरण के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। पीड़ित ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली में 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियाें पर दिल्ली में करीब 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। वहां की पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी मर्सिडीज कारों में घूमते हैं और करोड़ों की कीमत वाले घर में रहते हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]
Source link

Leave a Comment