Site icon NOFAA

आजादी का अमृत महोत्सव:  नोएडा अपार्टमेंट की महिलाओं ने मनाया अनोखे अंदाज में आजादी का महोत्सव  

Women of the city celebrated Azadi Ka Amrit Mahotsav

Women of the city celebrated Azadi Ka Amrit Mahotsav

नोएडा: शहर की महिलाओं ने अनोखे तरिके से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। नोएडा की साईकलिंग ग्रुप स्वैग की महिलाओं ने साईकिल पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस रैली में नोएडा एक्सटेंशन की सैंकड़ो महिलाओं ने लोगों में देश प्रेम और तिरंगे के सम्मान करने के लिए इसमें हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में शामिल स्वैग टीम की अध्यक्ष भावना गौड़ ने बताया कि 14 अगस्त को हम आजादी का अमृत महोत्सव हमने कुछ अलग तरह से मनाने का विचार किया था। इसकी तैयारी हम कई दिनों से कर रहे थे। हम सुबह साढ़े  चार  बजे अपने क्षेत्र की महिलाओं के साथ एक जगह इकठ्टा हुए और फिर यात्रा शुरु कि।

Independence day 2022: कहीं आपसे ना हो जाए तिरंगे का अपमान, जानिए झंडा फहराने से जुड़े नियम – Apartment Times (nofaa.in)

टीम की सदस्य बरनाली महेला ने बताया

टीम की सदस्य बरनाली महेला ने बताया कि गौर चौक से इको विलेज 2, पंचशील ग्रीन, राधा स्काई गार्डन , कासा ग्रीन अजनारा, एकमूर्ति से हिमालयन प्राइड ,समृद्धी ग्रैंड अवेन्यू  व बहुत सोसायटी के लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर रैली के साथ जुड़े। गौर सिटी-2 से स्वैग समूह की महिलाओं के नेतृत्व में सर्वप्रथम पूरे सोसायटी में साइकिल तिरंगा यात्रा को घुमाया गया । यात्रा शुरू करने से पहले अनेकता में एकता  और पारंपरिक संगीत स्वर देशभक्ति की जिस चीज के लिए भारत प्रसिद्ध है हर कदम पर देखने को मिली ।सिर्फ समूह की महिलाएँ ही नहीं मध्यम वर्ग के पुरुष , नारियाँ, वृद्ध व सेवा निवृत्त महिलाएँ व पुरुष  प्रत्येक टावर से इस खूबसूरत आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । ईको विलेज 2 के प्रांगण में स्थित मंदिर के पुजारी जी ने सप्रेम स्नेहिल व आदर भाव से तिरंगा यात्रा निकालने से पहले पूजा करके महिलाओं को तिलक लगाकर,शुभता का प्रतीक फूल अक्षत डालकर रैली को कुशलतापूर्वक संचालन करने को कहा ।

Read latest edition of Apartment Times – Click Here

स्वैग समूह की माहिलाओं का फूलो से अभिनन्दन

स्वैग समूह की माहिलाओं का फूलो से अभिनन्दन और हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के इस कार्यक्रम में इको विलेज 2 से ज्योति जैसवाल और अलका त्रिपाठी और हिमालयन प्राइड से सुनीता शर्मा,सीमा भंडारी और कुलविन्दर कौर,अनुजा वॉलेचा व समृद्धि ग्रैंड अवेन्यू से शीनम, पिंकी गर्ग, कृष्णा,शिप्रा मित्तल, प्रभा,मनीषा सिंह, प्रीती व अन्य लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम, जैसे देशभक्ति शब्दों से स्वर लहरी हवाओं में घुल रही थी । पारम्परिक वाद्य यंत्र वाले भी जोश और जुनून से देशभक्ति गीत पर आगे बढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे ।

Join us on : Twitter & Facebook

Exit mobile version