Site icon NOFAA

अगर आपके अपार्टमेंट्स में आता है दूध हो जाए सावधान

LUMPY VIRUS

LUMPY VIRUS

Lumpy Virus : नोएडा शहर में हजारों सोसाइटी है, जिनमें लाखों लोग रहते हैं। जो कि हर रोज चाय और दूध पीते है।तो यह खबर आपके लिए हो सकती है।Lumpy Virus का कहर नोएडा में पड़ने लगा है। यह वायरस है क्या पहले ये समझते हैं, लंपी एक संक्रामक वायरस है जो दूषित भोजन और पानी के साथ मच्छरों, मक्खियों, जूँ और ततैया के माध्यम से मवेशियों के बीच फैलता है। इस बीमारी से गोवंश के त्वचा पर गांठ व तेज बुखार होता है,यह जानलेवा भी हो सकता है।केंद्र सरकार ने बीते बृहस्पतिवार को कहा कि मवेशियों को प्रभावित करने वाले और अत्यधिक संक्रामक वायरल संक्रमण गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) के कारण देश भर में लगभग 57,000 मवेशियों की मौत हो चुकी है। अब तक, इस प्रकोप ने 15.21 लाख से अधिक मवेशियों को प्रभावित किया है। गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कम से कम सात राज्यों से मामले सामने आए हैं। WHO (WORLD HEALTH ORGANISATION) के अनुसार, बीमारी तेजी से फैल सकती है, और इसके फैलने का प्रमुख साधन आर्थ्रोपोड वैक्टर माना जाता।

अब सभी अपार्टमेंट्स ओनर किराएदार का करा सकते है,ऑनलाईन पुलिस वेरिफिकेशन – Apartment News (nofaa.in)

क्या इंसान खतरे में हैं?
नोएडा में Animal welfare के लिए काम करने वाले संजय महापात्रा बताते है कि वैसे तो कोई खतरे वाली बात रिसर्च में सामने नही आई है। लेकिन अच्छा यही होगा की हम अभी कुछ दिन दूध का सेवन न करें।अगर हम दूध नही लेते है तो गाय और बछरे को पूरा पोषण मिलेगा जिससे जल्दी सही होने की सम्भावना है,और दूध का सेवन करते भी है तो दूध में हल्दी रखकर करना चाहिए,खास कर बच्चो को हल्दी डाल कर ही दूध दिया जाना चाहिए।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version