Site icon NOFAA

ग्रेटर नोएडा: पानी की समस्या होगी दूर,जानिए प्राधिकरण की क्या है योजना

पानी की समस्या होगी दूर,जानिए प्राधिकरण की क्या है योजना

पानी की समस्या होगी दूर,जानिए प्राधिकरण की क्या है योजना

ग्रेटर नोएडा: शहर में रहने वाले लोगों को पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जल्द ही अब इस समस्या से आम जनता को छुटकारा मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसलिए तैयारी पूरी कर ली है। ग्रेनो प्राधिकरण की माने तो दो महीने में आम लोगों को गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा।

जैतपुर गांव में गंगाजल बिना किसी लीकेज के पहुंचाया गया था

बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में स्थित मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल बिना किसी लीकेज के पहुंचाया गया था। अधिकारियों की माने तो अगले 60 दिन के भीतर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।ग्रेनो प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर कपिल सिंह ने रविवार को बताया कि बीते शुक्रवार को गंगाजल ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्व वायर तक पहुंच गया। जल्द ही  गंगाजल की आपूर्ति को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही 60 दिन के भीतर गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दे की हापुड़ के ऊपरी गंगा नहर से 85 क्यूसेक गंगाजल लाने का प्रस्ताव 2005 में  ही दिया गया था। साल 2012 से 2014 के में ग्रेटर नोएडा में जलापूर्ति व्यवस्था तैयार कर ली गई थी। वर्ष 2017 के बाद देहरा से जैतपुर तक 23 किलोमीटर की पाइपलाइन आई थी ।

Exit mobile version