Helmet Was Hanging In The Handle, The Scooter Rider Died After Hitting The Divider – हैंडल में लटका था हेलमेट, डिवाइडर से टकराकर स्कूटी सवार की मौत - NOFAA

Helmet Was Hanging In The Handle, The Scooter Rider Died After Hitting The Divider – हैंडल में लटका था हेलमेट, डिवाइडर से टकराकर स्कूटी सवार की मौत

[ad_1]

ख़बर सुनें

नोएडा। हैंडल में हेलमेट लटकाकर जा रहे स्कूटी सवार का बैलेंस बिगड़ गया। स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार सेक्टर-31 निवासी राहुल बजाज (29) की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे सेक्टर-58 में हुआ।
नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि राहुल बजाज सेक्टर-60 स्थित आईएनरजाइजर कंपनी में सीनियर प्रोसेस एक्जीक्यूटिव एसोसिएट थे। बुधवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे कंपनी में उनकी शिफ्ट खत्म हुई थी। इसके बाद वह स्कूटी से घर के लिए निकले थे। उन्होंने अपना हेलमेट स्कूटी के हैंडल पर लटका रखा था। सेक्टर-58 थाने के पास हैंडल पर हेलमेट लटकने से स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें राहुल का सिर डिवाइडर से भिड़ गया। उनके आंख के ऊपर गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत ही सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्हाेंने दम तोड़ दिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा। हैंडल में हेलमेट लटकाकर जा रहे स्कूटी सवार का बैलेंस बिगड़ गया। स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार सेक्टर-31 निवासी राहुल बजाज (29) की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे सेक्टर-58 में हुआ।

नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि राहुल बजाज सेक्टर-60 स्थित आईएनरजाइजर कंपनी में सीनियर प्रोसेस एक्जीक्यूटिव एसोसिएट थे। बुधवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे कंपनी में उनकी शिफ्ट खत्म हुई थी। इसके बाद वह स्कूटी से घर के लिए निकले थे। उन्होंने अपना हेलमेट स्कूटी के हैंडल पर लटका रखा था। सेक्टर-58 थाने के पास हैंडल पर हेलमेट लटकने से स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें राहुल का सिर डिवाइडर से भिड़ गया। उनके आंख के ऊपर गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत ही सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्हाेंने दम तोड़ दिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]
Source link

Leave a Comment