Site icon NOFAA

नोएडा मेट्रो यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है ‘म्यूजिकल’ सफर

Noida Metro

Noida Metro

नोएडा: मेट्रो से सफर करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है, अगर आप मेट्रो से सफर करते है, तो आपको बता दे की सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा तक आपका सफर अंनद भरा हो सकता है, क्यो की आपके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन म्यूजिक की व्यवस्था की गई है, 1 सितंबर से एक्वा लाइन में चलने वालो के लिए मेट्रो स्टेशनों पर इंतजार करते समय संगीत सुनने को मिलेगा, एनएमआरसी ने कहा कि इन-ट्रांजिट यात्रियों के लिए मनोरंजन को एफएम चैनल रेडियो सिटी के माध्यम से लाई गई है, सेक्टर 51 और ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 21 स्टेशनों के माध्यम से 29.7 किमी से अधिक चलती है।

अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया
अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह सहयोग फरवरी 2021 में ही आ जाती लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए सेवाओं को बंद कर दिया गया था, एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा, ‘रेडियो सिटी एनएमआरसी स्टेशनों और डिपो में क्यूरेटेड संगीत और सामग्री बजाएगी ,उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के अनुसार अन्य मेट्रो संगठनों द्वारा यात्रियों के लिए इसी तरह की व्यवस्था अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि एनएमआरसी का इरादा म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के साथ जुड़कर निर्बाध इंफोटेनमेंट देकर मेट्रो का इंतजार कर रहे यात्रियों की यात्रा को और अधिक रोमांचक बनाना है। माहेश्वरी ने कहा, यह एक गैर-राजस्व मॉडल है जैसा कि एनएमआरसी द्वारा 2019 से 2021 तक निष्पादित और संचालित किया गया है।

यमुना एक्सप्रेस्वे पर टोल टैक्स हुआ महंगा, कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर जानिए – Apartment Times (nofaa.in)

सेवा बहाल होने के उपलक्ष्य में
सेवा बहाल होने के उपलक्ष्य में रेडियो सिटी के सभी प्रमुख आरजे गुरुवार को एक्वा लाइन के नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर लाइव शो भी किया, एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वाधवा ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा प्रदाता निजी एफएम चैनल को कोई पैसा नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल प्लेटफार्मों को साझा करने और उपयोगकर्ताओं के यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए है।
जनवरी 2019 में जनता के लिए खोला गया था एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 51 और ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 21 स्टेशनों के माध्यम से 29.7 किमी से अधिक चलती है। इसे 5,503 करोड़ रुपये में बनाया गया था और जनवरी 2019 में जनता के लिए खोला गया था और वर्तमान में लगभग 35,000 यात्रियों की औसत दैनिक सवारी है।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version