Site icon NOFAA

Noida: व्यापार करने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Noida: व्यापार करने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Noida: व्यापार करने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

नोएडा: अगर आप काफी दिनों से नौकरी छोड़कर कुछ नया स्टार्टअप या कोई अन्य व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्राधिकरण बहुत जल्द सात नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रही है। उससे आपके जीवन पर भी असर पड़ेगा, नए रास्ते तो खुलेंगे ही साथ ही प्रदेश के नए विकास के आयाम भी गढ़े जा सकते हैं।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे बनेगा हब
नोएडा प्राधिकरण की माने तो नए औद्यौगिक सेक्टर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर 145, पॉकेट सी 155,156,157,158,159 में बनाए जाएंगे।नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बताती है कि इस क्षेत्र में एमएसएमई के एक हजार से अधिक यूनिट को स्थापित करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट हजारों लोगों को डायरेक्ट और लाखों लोगों को इंडिरेक्टली रोजगार मिलने वाला है।

बारिश के बाद नोएडा का बुरा हाल, सोसायटियों के बेसमेंट में भरा पानी – Apartment News (nofaa.in)

आप भी कर सकते हैं आवेदन
नोएडा में आम लोग अगर चाहते हैं कि नोएडा के इस जगह पर व्यापार अपना व्यापार शुरू करें तो आपके लिए मौका अच्छा है। नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट Noidaauthority पर जाए और ऑनलाइन आवेदन करिए। इसके लिए कुछ आपको कुछ शुल्क जमा करना होगा।नोएडा अथॉरिटी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में कुल 938 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version