Site icon NOFAA

नोएडा: सिर्फ 5 रू में खाना ठण्डा पानी जानिए क्या है हेल्पिंग हैंड्स, कौन है इसके पीछे?

noia news

noia news

नोएडा: सेक्टर 34 के मदर डेयरी के पास  2019 से रोज सैकड़ों लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहा है, हेल्पिंग हैंड्स नामक NGO ।अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि मुफ्त में खाना कौन खिलाता है? नोएडा की निवासी गृहणी रजनी कटारिया जो भूखे लोगों को मुफ्त में खाना खिलाती है, वह कहती है की नोएडा की दादी की रसोई से उन्हे प्रेरणा मिली है।

आखीर पांच रुपए क्यो लेती है

रजनी बताती है कि नोएडा के मशहूर दादी की रसोई से मुझे प्रेरणा मिलती है.,मैं काफी दिनों से कुछ अलग करना चाहती थी अनूप खन्ना जी का दादी की रसोई से प्रेरणा लेकर भूखों को खाना खिलाने का प्लान बनाया। इसमें हमारे सोसाइटी के लोगों का खूब साथ मिला. वो बताती है मैं खाना खिलाती हूं जिसके पास पैसे हैं उससे मात्र पांच रुपए लेते हैं ताकि उनका स्वाभिमान बना रहे और जिसके पास नहीं होता उसको मुफ्त में भर पेट खाना खिलाती हूं।

हेल्पिंग हैंड्स नाम से संस्था बनाई

रजनी कहती है कि मैने हेल्पिंग हैंड्स नाम से संस्था बनाई जिसमें कई लोग मेंबर है, उनसे प्रत्येक माहीने 100 रुपए लेते हैं और सारा काम करती है, हेल्पिंग हैंड्स नाम का एक वाट्सएप गुप भी है जिसमें 100 रूपए का पुरा हिसाब होता है, वह कहती है की जिसने 100 रूपए दिया है उनको पता होना चाहीए कि उनके 100 रूपए कहा खर्च हो रहा है।  कोई जन्मदिन है या फिर कोई अन्य खुशी के पल तो लोग हमे डोनेट भी करते हैं, लोग अगर हमसे जुड़ना चाहते हों तो  helpdesk@nofaa.in पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. किसी भी सोसाइटी या अपार्टमेंट के लोग जन सेवा करना चाहते है तो वो भी कॉन्टेक्ट कर सकते है।

Exit mobile version