Site icon NOFAA

नोएडा: सेक्टर 73 के महादेव अपार्टमेंट में मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

Janmashtami mahadave apartment

Janmashtami mahadave apartment

नोएडा: महादेव अपार्टमेंट में लोगों ने काफी बढ़चढ़ कर जन्माष्टमी के त्योहार में हिस्सा लिया, जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में भादव मास के अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान द्वारकाधीश कृष्ण की आराधना भक्त श्रद्धा व विश्वास से व्रत रखकर करते हैं। कुछ ऐसा ही अपार्टमेंट के लोगों ने जन्माष्टमी के त्योहार को मनाया। इस अवसर पर दही हांडी फोरने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था,जिस में अलग-अलग टीम के लोगों ने भाग लिया था। जिसके बाद जितने वाले टीम के ऊपर इनाम भी रखा गया था, साथ ही कन्हैया की जन्म कथा और रामायण कथा भी सुनाई गई।

https://www.nofaa.in/news-of-nofaa/authority-inputs/100th-rera-meeting-commemorates-efforts-and-achievements-so-far-in-english5795/

18 और 19 दो दिन मनाया गाया जन्माष्टमी
इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 तारीख को लोग मना रहे हैं , बात करे उत्तर प्रदेश कि तो 19 को खास तौर से अवकाश घोषित किया गया था। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने बीते बुधवार को दी थी। जितेंद्र कुमार ने एक चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी थी। हिंदू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भादव महीने के अष्टमी को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 18 और 19 दोनो तारीख को पड़ रहा है। इस वजह से संशय थी, जिसके बाद कुछ स्थानों पर 18 को भी मनाया गया।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version