Site icon NOFAA

नोएडा: प्लास्टिक वेस्ट से बनाई गई 20 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी महात्मा गांधी की मुर्ति

Mahatma Gandhi Made Out of Plastic Waste

Mahatma Gandhi Made Out of Plastic Waste

नोएडा: प्लास्टिक कचरा आज के समय एक बड़ी समस्या बन कर सामने आई है, समय के साथ यह समस्या बड़ी होती जा रही है.इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई. ‘स्वच्छ भारत’ के प्रतीक के रूप में महात्मा गांधी की एक मुर्ति भी बनाई गई. यह मूर्ति प्लास्टिक वेस्ट से बनी है. नोएडा अथॉरिटी ने यह कचरा नोएडा से ही जमा कर, रीसाइकल करके बनाई है. 20 फीट ऊंची इस मूर्ति का वजन 1,150 किलोग्राम है.

आत्मनिर्भर और स्वच्छ भारत के तहत बनाई गई मुर्ति

आप इस महात्मा गांधी की यह मूर्ति नोएडा सेक्टर 137 में जाकर देख सकते है, ‘गांधी’ की यह मूर्ति पूरी तरह से प्लास्टिक कचरे का प्रयोग कर के बनाई गई है.आत्मनिर्भर और स्वच्छ भारत के लिए महात्मा गांधी के दृष्टिकोण से इस मूर्ति को बनाया गया है. इसका उद्घाटन करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी भी मौजूद थीं.

Read latest edition of Apartment TimesClick Here

मूर्ति इसका वजन 1,150 किलोग्राम है, 20 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी है

नोएडा प्राधिकरण ने एक निजी कंपनी के मदद से नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के बारे में आम लोगों को याद दिलाने के लिए प्रतिमा का अनावरण किया है. यह मूर्ति 20 फीट ऊंची, 6 फीट लंबी, 6 फीट चौड़ी है. इसका वजन 1,150 किलोग्राम है
पर्यावरण को ध्यान में देखते हुए 1 जुलाई से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने के बाद लोगों को प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति जागरूक करने और इसके उपयोग को नियंत्रित करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. कचरे से इस प्रतिमा का निर्माण एक जागरूकता अभियान की तरह किया गया है, इसके साथ ही ऑपरेशन प्लास्टिक एक्सचेंज मोबाइल वैन की भी शुरूआत की गई है, इस अभियान के तहत अब तक 170 लोगों ने 816 किलो प्लास्टिक की बोतलों और 52 किलो पॉलीथिन को कपड़े से बने थैले, लकड़ी के स्टॉक रेट और स्टील की बोतलों से बदला है.

For Laest updte join us on Fcebook & Twitter

Exit mobile version