Site icon NOFAA

Noida: चार सोसाइटी में बनेंगे मॉडल शेल्टर होम्स, 22 सोसाइटी ने दिया था आवेदन

डॉग शेल्टर बनाने के लिए लिखित अनुमति

डॉग शेल्टर बनाने के लिए लिखित अनुमति

नोएडा: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर से डॉग बाइट की खबरे लगातार सामने आ रही है। अगर हम नोएडा की ही बात करें तो बीते माह सेक्टर 104 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में एक बच्चे की मौत कुत्ता काटने से हो भी गई थी। इसके बाद डॉग लवर्स और सोसाइटी के निवासियों के बीच अघोषित युद्ध सा छिड़ गया। प्राधिकरण से वो लगातार कोई ठोस उपाय करने की मांग करने लगे। उसके बाद प्रधिरारण ने डॉग पॉलिसी लेकर आने की घोषणा की थी। साथ ही डॉग शेल्टर बनाने के लिए लिखित अनुमति मांगी थी।

नोएडा: एक दिसंबर से शहर के 58 इलाकों में होगी पार्किंग फ्री (nofaa.in)

मात्र 22 सोसाइटी ने दिया अनुमति होम बनाने के लिए
प्राधिकरण ने सभी सोसाइटी से लिखित अनुमति मांगी थी ताकि उस सेक्टर में डॉग शेल्टर बनाया जा सके। वो खर्चा प्राधिकरण ही उठाता। लेकिन सैकड़ों सोसाइटी वाले इस शहर में मात्र 22 हाउसिंग सोसाइटी वालों ने अनुमति दी थी। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद में जब कुत्ते काटने के मामले बढ़े तो नोएडा के लोगों की सुरक्षा के लिए यहां की सोसाइटी में ही डॉग शेल्टर बनाने की बात शुरू हुई। नोएडा विकास प्राधिकरण ही सारे खर्च उठाता, आरडब्ल्यूए को एक भी रुपए खर्च नहीं करने पड़ते। नोएडा के सभी सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अथवा एओए से डॉग शेल्टर होम बनाने के लिए लिखित रूप से स्वीकृति मांगी गई थी।लेकिन अबतक तक मात्र 22 सोसाइटी ने ही लिखित रूप से स्वीकृति प्रदान की है।

किस किस सोसाइटी ने दी है स्वीकृति
विजय रावल बताते हैं कि इसमें आरडब्ल्यूए सेक्टर 36, पॉकेट 7 सेक्टर 82, 26, 35,99 एलआईजी, 49,62,11 धवल गिरी, 82 उद्योग विहार एलआईजी, स्वर्णिम डुप्लेक्स, 112,117, 52 अरावली, 31 ए ब्लॉक इत्यादि शामिल है।कोई भी आरडब्ल्यूए आवेदन देना चाहते हैं तो सोमवार से शुक्रवार से सेक्टर 19 स्थित अथॉरिटी ऑफिस में आकर दे सकते हैं। हम चार सोसाइटी में जैसे सेक्टर 92,52,83,31 में मॉडल बनाएंगे।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version