Site icon NOFAA

NOIDA: प्रतीक लोरियल में नए एओए का गठन, जानिए 10 एओए मेंबर्स कौन है

प्रतीक लॉरेल में नई एओए का गठन

प्रतीक लॉरेल में नई एओए का गठन

नोएडा: सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरियल में नए अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया. बीते 29 जनवरी को चुनाव संपन्न हुआ जिसमें 10 एओए मेंबर्स चुने गए. जिसमें सभी मेंबर्स ने अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाने का सोसायटी के लोगों से वादा किया.

टॉन्सिल ने गले को जकड़ा, गले में हो रहा दर्द तो ऐसे मिलेगी राहत (nofaa.in)

कौन है नए 10 एओए मेंबर्स
बीडी बैरागी जो कि प्रेसिडेंट के पद पर चुने गये है, सुभाष राणा को वाइस प्रेसिडेंट, अविनाश कुमार को सेक्रेट्री के पद पर है, पारस कौशिक को जॉइंट सेक्रेटरी, केके अग्निहोत्री को ट्रेजरार का पदभार दिया गया है. एसोसिएशन के सदस्य प्रवेश नैनी, सिद्धार्थ कुमार, अभिनव कांत, सोहेब अहमद खान और अवंत वर्मा.

हम ने निती बनाकर काम किया है
प्रेसिडेंट बीडी बैरागी और, सेक्रेट्री अविनाश कुमार बताते है कि हम ने निती बनाकर काम किया है. चुनाव को लेकर हर ब्लॉक से एक सदस्य का चुनाव किया जो कि उस ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर सके और कोई भी ब्लॉक किसी भी सुविधा से वंचीत न रह जाए. अविनाश बताते है कि हमने सोसाइटी में काफी काम किया है. और अभी अपनी नीति बनाएंगे ताकि निवासीयों के लिए अच्छा काम कर सके.

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower the

Exit mobile version