Site icon NOFAA

नोएडा: एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ मनाया गया राखी का त्योहार

rakhi festival

rakhi festival

नोएडा: रक्षा बंधन भारत के एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इस त्योहार के महत्व कि बात करे तो कहा जाता है यह एक दिन विशेष रूप से भाई बहन के रिश्ते को मनाने के लिए समर्पित है.पवित्र त्योहार को नोएडा के रहने वाले लोगों ने कुछ खास तरह से मनाया.

एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ मनाया त्योहार
सेक्टर 100 स्थित लोटस एस्पेसिया में रहने वाली विभा चुग ने पहल करते हुए एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ मिलकर राखी का त्योहार मनाया. विभा बताती है कि नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा एक कैफे चलाया जा रहा है, जब हमे पता चला कि यहां पर वो बहने है जिसपर समाज के कुछ लोगों ने तेजाब से हमला किया ताकि उनका वजूद खत्म हो जाए और ये उनसे लड़कर इस मुकाम तक आई है तो हमे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए, बस इसलिए हमने उनके साथ राखी मनाने का मन बनाया.

Noida: प्रधिकरण की 205 वीं बैठक में हुए काफी बदलाव, आपके जीवन पर पड़ सकता है सीधे असर – NOFAA

राखी भी थी स्पेशल
विभा चुग बताती है कि हमने नोएडा के अलग अलग सोसाइटी और समाजसेवियों को एक साथ आने को कहा और 30 सामाजिक संगठन साथ सभी आए भी. चुग बताती है कि राखियां हाथ से बनाई गई थी, यह राखी कुरूस से बनाई गई है.

Join us on : Twitter & Facebook

Exit mobile version