Site icon NOFAA

Person Beaten To Death In Kansali – गांव कंसाली में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

[ad_1]

{“_id”:”6054d6e38ebc3e592c73644c”,”slug”:”person-beaten-to-death-in-kansali-mewat-news-noi5723524131″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0917u093eu0902u0935 u0915u0902u0938u093eu0932u0940 u092eu0947u0902 u0935u094du092fu0915u094du0924u093f u0915u0940 u092au0940u091f-u092au0940u091fu0915u0930 u0939u0924u094du092fu093e”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

मांडीखेड़ा अस्पताल पहुंचे कंसाली गांव के लोग।
– फोटो : Mewat

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फिरोजपुर झिरका। उपमंडल के नगीना खंड के गांव कंसाली में बृहस्पतिवार को दोपहर 1 बजे के आसपास करीब दो दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर मजीद नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर 22 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव कंसाली निवासी नासिर ने बताया कि दोपहर के समय पिता मजीद घर में बैठे हुए थे तभी गांव के सरपंच और अन्य कुछ लोगों ने पिता पर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी-डंडों से धावा बोल दिया। हमले के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। शिकायतकर्ता ने मत्तन, हाजर, माजिद, शरीफ, जकरिया, तोफिक, साबिर, उस्मान, अल्ताफ, सद्दीक, हनीफ, अलीमुद्दीन, रुकमुद्दीन, अब्बास, मुफीद, शाहिना, समीना, उमर, अरफीना, बसीरी, वाहिद, कसम आदि पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाया है। जानकारों के मुताबिक गांव में पंचायत की तरफ से पानी का टैंक बनाया जा रहा है। जिसे लेकर विवाद पैदा हुआ था।
नगीना थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि गांव कंसाली मारपीट के दौरान हुई हत्या में 22 लोगों को नामजद किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

फिरोजपुर झिरका। उपमंडल के नगीना खंड के गांव कंसाली में बृहस्पतिवार को दोपहर 1 बजे के आसपास करीब दो दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर मजीद नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर 22 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गांव कंसाली निवासी नासिर ने बताया कि दोपहर के समय पिता मजीद घर में बैठे हुए थे तभी गांव के सरपंच और अन्य कुछ लोगों ने पिता पर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी-डंडों से धावा बोल दिया। हमले के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। शिकायतकर्ता ने मत्तन, हाजर, माजिद, शरीफ, जकरिया, तोफिक, साबिर, उस्मान, अल्ताफ, सद्दीक, हनीफ, अलीमुद्दीन, रुकमुद्दीन, अब्बास, मुफीद, शाहिना, समीना, उमर, अरफीना, बसीरी, वाहिद, कसम आदि पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाया है। जानकारों के मुताबिक गांव में पंचायत की तरफ से पानी का टैंक बनाया जा रहा है। जिसे लेकर विवाद पैदा हुआ था।

नगीना थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि गांव कंसाली मारपीट के दौरान हुई हत्या में 22 लोगों को नामजद किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

[ad_2]
Source link
Exit mobile version