Site icon NOFAA

नोएडा में बारिश की बजह से मीली ट्विन टावर के पास रहने वालों लोगों को राहत

NOIDA RAIN

NOIDA RAIN

नोएडा: सेक्टर 93 ए में 40 मंजिला ट्विन टॉवर बीते रविवार को समतल हो चुकी है। सालों से खड़ी यह भ्रष्टाचार की इमारत को 9 सेकेंड में नामो निशान मिट चुका है अब जिसके  गिरने के बाद धूल का गुबार उठने के चलते आस-पास का वातावरण प्रदूषित हो गया था लेकिन,  बीते सोमवार हुई शाम की बारिश ने वहां की हवा को साफ स्वच्छ कर दिया है। आपको बता दे की धूल और सांस लेने में तकलीफ के चलते दिक्कत महसूस करने वाले लेगों को इस बारिश ने जरूर राहत पहुंचाई होगी। इसके बजह से धूल के कण बैठ गए। मौसम विभाग के माध्यम से दि गई जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। बात करे ट्विन टॉवर के आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोग भी अब  धीरे-धीरे अपने घरों को लौट रहे हैं। बिल्डिंग गिरने के बाद बीते रविवार को और कुछ लोग सोमवार को अपने फ्लैट में आ चुके है।

करप्शन की इमारत गिरने की खुशी

9 सेकेंड में गिरने वाली इस इमारत के समतल होने के बाद लोगों में खुशी थी, लोग काफी संख्या में ट्वीन टावर पर पहुचंकर लोगों ने सेल्फी लेने के साथ उस घटना को अपने कैमरे में कैद किया था। बिल्डिंग गिरते ही वहां कुछ देर तक तो धुंए का गुबार फैल गया,लोग अपनी सुरक्क्षा को धयान में रखकर मास्क और चशमा का प्रयोग कर पहुंचे थे।

नोएडा अथॉरिटी ने बताया

ध्वस्तीकरण के कारण प्रदूषित वातावरण को साफ करने में नोएडा अथॉरिटी ने अपना भरपूर योगदान दिखाया है, नोएडा की सीईओ ने ट्विटर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ध्वस्तीकरण के दूसरे दिन भी सफाई कार्य जारी वातावरण में धूल और प्रदूषण को कम करने के लिए 100 वॉटर टैंक, 22 एंटी स्मॉग गन, 6 स्वीपिंग मशीन लगातार सेवा में लगी हुई थीं। और साथ ही डॉक्टरों ने भी उसके आसपास रह रहे और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को अधिक सावधानी बरतने को कहा है, ट्विन टावर को ध्वस्त करने से अनुमानित 80 हजार टन मलबा निकला है।

5,000 निवासियों को वहां से निकाला गया था

टॉवर को गिराये जाने के बाद दोनों में से किसी भी सोसाइटी के किसी निवासी को सेहत संबंधी कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। रविवार को अपराह्न ढाई बजे विध्वंस से पहले दोनों सोसाइटी के करीब 5,000 निवासियों को वहां से निकाला गया था। अवैध इमारतों के गिरने के बाद कई लोगों ने राहत और खुशी व्यक्त की है।

Exit mobile version