Site icon NOFAA

पिकलबॉल में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

पिकलबॉल में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

पिकलबॉल में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

नोएडा: पिकलबॉल में टीम यूपी ने 40 साल उम्र से उपर वर्ग की श्रेणी में एक और कांस्य पदक जीता है, नोएडा में प्रतीक लॉरेल सोसाइटी के प्रभात मणि वत्स ने बिहार, झारखंड, दिल्ली, मुंबई, गुजरात आदि राज्यों के खिलाड़ियों के खिलाफ कोर्ट में उतरे थे।
यूपी स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन के बैनर तले टीम उत्तर प्रदेश की टीम ने हाल ही में इंदौर में अपनी दूसरी राष्ट्रीय जीत हासील की थी, जो 7 से 9 अक्टूबर 2022 को इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन एंड वर्ल्ड के तहत मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप में खेलते हुए संपन्न हुई थी ।

एप से लिए गए लोन को चुकाने के बाद भी मिल रही हैं धमकियां (nofaa.in)

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, अमन ग्रोवर बताते है
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमन ग्रोवर बताते है की एक वह दिन था जब 21 सितंबर को नोएडा में पिकलबॉल की शुरुआत हुई थी, जहा प्रभात ने ना केवल अपने राज्य के लिए, बल्कि नए और नवोदित खिलाड़ियों के साथ -साथ अपने पूरे कबीले के लिए भी जीता और अब भारत से विदेशों में आगामी टूर्नामेंटों में खेल को बढ़ावा देने और अगले स्तर तक ले जाने के लिए कोशिश कर रहे है, हम इस तिमाही में उत्तर प्रदेश के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल कराने की योजना है।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version