Site icon NOFAA

बिल्डर ने कितना पैसा लीज रेंट और मुआवजा वसूला , जानिए फॉरेंसिक ऑडिट के बाद

apartment news

apartment news

ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण के अब 12 बिल्डरों का फॉरेंसिक ऑडिट होने की पूरी तैयारी जारी है। बिल्डर ने कितना पैसा लीज रेंट पर और मुआवजा से लिया है, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी  इसके बारे में प्राधिकरण ने 12 बिल्डरों से कई बार इसकी जानकारी मांगी, लेकिन कोई  जानकारी नही मिली जिसके बाद यमुना प्राधिकरण फॉरेंसिक ऑडिक कराने का फैसला किया है।

5 हजार ऐसे खरीदार है
5 हजार ऐसे खरीदार है जिनकी लीज का दाम और मुआवजे तो ले लिए गये पर  फ्लैटों की रजिस्ट्री नही हो पाई खरीदारों की परेशानी को नजर में रखकर रजिस्ट्री करने का फैसला किया जाऐगा लेकिन इससे पहले बिल्डरों ने लीज रेंट और मुआवजे के रूप में कितने खरीदारों  से पैसा लिया है। बोर्ड बैठक में लिए निर्णय के तहत अब फ्लैट खरीदार 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा लीज रेंट के साथ जमा कराकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिन निवेशक से बिल्डरों ने अतिरिक्त मुआवजा जमा करा लिया है उन्हें बिल्डर से एक एनओसी लेनी होगी।

Exit mobile version