1470 Newly Infected, 13 Killed – 1470 नए संक्रमित, 13 की मौत - NOFAA

1470 Newly Infected, 13 Killed – 1470 नए संक्रमित, 13 की मौत

[ad_1]

ख़बर सुनें

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। जिले में 24 घंटे के बीच 1470 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि नॉलेज पार्क के सूर्या अस्पताल, शर्मा मेडिकेयर, कैलाश अस्पताल व मेट्रो अस्पताल में 13 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, देर शाम एक 17 साल के युवक की भी कैलाश अस्पताल में मौत हो गई, जो राज्य ब्यूरो की रिपोर्ट से अलग है। शनिवार को जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 225 तक पहुंच गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में 1712 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। अब तक 34545 लोग घर वापस आ चुके हैं।
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 42761 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कुल सक्रिय केसों की संख्या भी 7991 हो गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों को बेड की कमी के कारण होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला सर्विलांस की टीम लगातार इन मरीजों के साथ संपर्क साध रखी है।
2681 ने कराया टीकाकरण
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को कर्फ्यू भी लगाया गया। इसका जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान पर भी असर दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को कुल 2681 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसमें 60 या उससे अधिक उम्र के 394 लोगों को टीके की पहली व 477 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 59 साल के 1349 लोगों को पहली व 296 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। 20 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टीके की पहली डोज व 42 ने दूसरी डोज लिए। इसके अलावा 38 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 65 को दूसरी डोज लगाई गई। ब्यूरो

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। जिले में 24 घंटे के बीच 1470 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि नॉलेज पार्क के सूर्या अस्पताल, शर्मा मेडिकेयर, कैलाश अस्पताल व मेट्रो अस्पताल में 13 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, देर शाम एक 17 साल के युवक की भी कैलाश अस्पताल में मौत हो गई, जो राज्य ब्यूरो की रिपोर्ट से अलग है। शनिवार को जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 225 तक पहुंच गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में 1712 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। अब तक 34545 लोग घर वापस आ चुके हैं।

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 42761 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कुल सक्रिय केसों की संख्या भी 7991 हो गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों को बेड की कमी के कारण होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला सर्विलांस की टीम लगातार इन मरीजों के साथ संपर्क साध रखी है।

2681 ने कराया टीकाकरण

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को कर्फ्यू भी लगाया गया। इसका जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान पर भी असर दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को कुल 2681 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसमें 60 या उससे अधिक उम्र के 394 लोगों को टीके की पहली व 477 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 59 साल के 1349 लोगों को पहली व 296 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। 20 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टीके की पहली डोज व 42 ने दूसरी डोज लिए। इसके अलावा 38 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 65 को दूसरी डोज लगाई गई। ब्यूरो

[ad_2]
Source link

Leave a Comment