Site icon NOFAA

41 Pradhan And 531 Gram Panchayat Members Took Oath – 41 प्रधान और 531 ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

[ad_1]

{“_id”:”60ad5dd88ebc3e1380559322″,”slug”:”41-pradhan-and-531-gram-panchayat-members-took-oath-grnoida-news-noi5837342129″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”41 u092au094du0930u0927u093eu0928 u0914u0930 531 u0917u094du0930u093eu092e u092au0902u091au093eu092fu0924 u0938u0926u0938u094du092fu094bu0902 u0928u0947 u0932u0940 u0936u092au0925″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ग्रेटर नोएडा। दादरी, बिसरख और जेवर ब्लॉक के 41 ग्राम प्रधान और 531 ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। सभी ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ने लैपटॉप और इंटरनेट की व्यवस्था की। दादरी में खंड विकास अधिकारी नेहा सिंह ने शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य गांव के प्राथमिक स्कूल व सामुदायिक भवनों पर ग्राम पंचायत सचिव की मौजूदगी में एकत्र हुए। उन्हें कोविड नियमों का पालन करते हुए शपथ दिलाई गई। दादरी ब्लॉक से 16 ग्राम सभा के प्रधान दादुपुर खटाना से मंजू, नगला चमरु से सुमंत्रा, घनुवास से प्रभा, कटहेरा से सुखपाल, शाहपुर खुर्द से सुरेंद्र, चिटहेरा से नेहा, भोगपुर से रेखा, कोट से रेखा, जारचा से सुमन, छायंसा से बबीता, छोलस से अली अर्थरन, नई बस्ती से ललिता देवी, खंडहैरा से तालिब राणा, फूलपुर से ऋषिन्दुर, कलौंदा से राजू नंबरदार को शपथ दिलाई गई। वहीं बिसरख ब्लॉक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने 11 प्रधानों व ग्राम सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इनमें गांव दुराई के प्रधान धर्मजीत, दुजाना से अनिता, कचैडा वारसाबाद से प्रवीण, बादलपुर से महेशवती, पटाडी से सोनी, सलारपुर कला से डूंगर, महावड से प्रियंका, शादीपुर छिडौली से अब्दुल रफी, बिसाहड़ा से नरेंद्र प्रताप, प्यावली से दीपिका, इस्लामाबाद कल्दा से रविंद्र नागर ने शपथ ली। वहीं जेवर ब्लॉक के 14 ग्राम प्रधान और 152 ग्राम पंचायत सदस्यों को जिला विकास अधिकारी अनवर शेख ने शपथ दिलाई। यहां ग्राम दलेलपुर में प्रधान कैलाश सिंह, मकनपुर खादर में विनीता, दौलारजपुरा में जमीला, बांगरपुर में कोमल देवी, जेवर खादर में धर्मवीरी, झुप्पा में सुरेंद्र सिंह, रामपुर बांगर में रुपवती, जहांगीरपुर देहात में श्रीनिवास, मंगरौली में लक्ष्मी देवी, मेंहदीपुर खादर में राधा कौर, शमशम नगर में संतोष देवी, मॉडलपुर में पिंकी, मेवला गोपालगढ़ में ईश्वर चंद्र, बल्लमनगर उर्फ करोल में हरिओम को शपथ दिलाई गई।
छोलस गांव में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
दादरी के छोलस गांव में प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य शपथ लेने के बाद घर लौटते समय समर्थकों के साथ थे। इस दौरान उनके बड़ी संख्या में समर्थन मौजूद रहे। यहां सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन हुआ और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।

ग्रेटर नोएडा। दादरी, बिसरख और जेवर ब्लॉक के 41 ग्राम प्रधान और 531 ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। सभी ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए।

जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ने लैपटॉप और इंटरनेट की व्यवस्था की। दादरी में खंड विकास अधिकारी नेहा सिंह ने शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य गांव के प्राथमिक स्कूल व सामुदायिक भवनों पर ग्राम पंचायत सचिव की मौजूदगी में एकत्र हुए। उन्हें कोविड नियमों का पालन करते हुए शपथ दिलाई गई। दादरी ब्लॉक से 16 ग्राम सभा के प्रधान दादुपुर खटाना से मंजू, नगला चमरु से सुमंत्रा, घनुवास से प्रभा, कटहेरा से सुखपाल, शाहपुर खुर्द से सुरेंद्र, चिटहेरा से नेहा, भोगपुर से रेखा, कोट से रेखा, जारचा से सुमन, छायंसा से बबीता, छोलस से अली अर्थरन, नई बस्ती से ललिता देवी, खंडहैरा से तालिब राणा, फूलपुर से ऋषिन्दुर, कलौंदा से राजू नंबरदार को शपथ दिलाई गई। वहीं बिसरख ब्लॉक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने 11 प्रधानों व ग्राम सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इनमें गांव दुराई के प्रधान धर्मजीत, दुजाना से अनिता, कचैडा वारसाबाद से प्रवीण, बादलपुर से महेशवती, पटाडी से सोनी, सलारपुर कला से डूंगर, महावड से प्रियंका, शादीपुर छिडौली से अब्दुल रफी, बिसाहड़ा से नरेंद्र प्रताप, प्यावली से दीपिका, इस्लामाबाद कल्दा से रविंद्र नागर ने शपथ ली। वहीं जेवर ब्लॉक के 14 ग्राम प्रधान और 152 ग्राम पंचायत सदस्यों को जिला विकास अधिकारी अनवर शेख ने शपथ दिलाई। यहां ग्राम दलेलपुर में प्रधान कैलाश सिंह, मकनपुर खादर में विनीता, दौलारजपुरा में जमीला, बांगरपुर में कोमल देवी, जेवर खादर में धर्मवीरी, झुप्पा में सुरेंद्र सिंह, रामपुर बांगर में रुपवती, जहांगीरपुर देहात में श्रीनिवास, मंगरौली में लक्ष्मी देवी, मेंहदीपुर खादर में राधा कौर, शमशम नगर में संतोष देवी, मॉडलपुर में पिंकी, मेवला गोपालगढ़ में ईश्वर चंद्र, बल्लमनगर उर्फ करोल में हरिओम को शपथ दिलाई गई।

छोलस गांव में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन

दादरी के छोलस गांव में प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य शपथ लेने के बाद घर लौटते समय समर्थकों के साथ थे। इस दौरान उनके बड़ी संख्या में समर्थन मौजूद रहे। यहां सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन हुआ और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।

[ad_2]
Source link
Exit mobile version