Site icon NOFAA

Famous Doctor Tn Dudha Dies From Corona – कोरोना से प्रसिद्ध चिकित्सक टीएन दुधा की मौत

[ad_1]

{“_id”:”607dd9e88ebc3e8db97d1dc2″,”slug”:”famous-doctor-tn-dudha-dies-from-corona-noida-news-noi578067725″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0915u094bu0930u094bu0928u093e u0938u0947 u092au094du0930u0938u093fu0926u094du0927 u091au093fu0915u093fu0924u094du0938u0915 u091fu0940u090fu0928 u0926u0941u0927u093e u0915u0940 u092eu094cu0924″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

डॉ. टीएन दुधा। फाइल फोटो
– फोटो : ??. ???? ????

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नोएडा। सेक्टर-22 निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा ने सोमवार को कोरोना से दम तोड़ दिया। डॉ. दुधा को उनके सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता रहा है। वह सामान्य मरीजों से मामूली फीस लेते थे और गरीबों का इलाज मुफ्त करते थे। उनके नाम कई मुश्किल व महत्वपूर्ण इलाज कुशलतापूर्वक करने का रिकॉर्ड है। अभिनेता राज बब्बर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के वह फैमिली डॉक्टर थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उन्हें नोएडा रत्न से भी सम्मानित किया था। गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। कुछ समय पूर्व वे पत्नी सहित संक्रमित हुए थे। उनके निधन पर शहर के राजनेताओं व समाजसेवियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दी। नवाब सिंह नागर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

नोएडा। सेक्टर-22 निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा ने सोमवार को कोरोना से दम तोड़ दिया। डॉ. दुधा को उनके सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता रहा है। वह सामान्य मरीजों से मामूली फीस लेते थे और गरीबों का इलाज मुफ्त करते थे। उनके नाम कई मुश्किल व महत्वपूर्ण इलाज कुशलतापूर्वक करने का रिकॉर्ड है। अभिनेता राज बब्बर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के वह फैमिली डॉक्टर थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उन्हें नोएडा रत्न से भी सम्मानित किया था। गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। कुछ समय पूर्व वे पत्नी सहित संक्रमित हुए थे। उनके निधन पर शहर के राजनेताओं व समाजसेवियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दी। नवाब सिंह नागर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

[ad_2]
Source link
Exit mobile version