Site icon NOFAA

Gangster On 11 Including Bn Tiwari, Satyendra Bhasin, Property Will Be Confiscated – बीएन तिवारी, सत्येंद्र भसीन समेत 11 पर गैंगस्टर, संपत्ति होगी जब्त

[ad_1]

{“_id”:”60d77a1c8ebc3e30cf576328″,”slug”:”gangster-on-11-including-bn-tiwari-satyendra-bhasin-property-will-be-confiscated-grnoida-news-noi5900091104″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092cu0940u090fu0928 u0924u093fu0935u093eu0930u0940, u0938u0924u094du092fu0947u0902u0926u094du0930 u092du0938u0940u0928 u0938u092eu0947u0924 11 u092au0930 u0917u0948u0902u0917u0938u094du091fu0930, u0938u0902u092au0924u094du0924u093f u0939u094bu0917u0940 u091cu092cu094du0924″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ग्रेटर नोएडा। बाइक बोट फर्जीवाड़े के 11 और आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इनमें फर्जीवाडे़ का मास्टरमाइंड बीएन तिवारी, नोबल बैंक का सीईओ विजय कुमार शर्मा, वेनिस मॉल का मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन व दिनेश पांडे शामिल हैं। अब इन आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी। इससे पहले पुलिस संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर लगा चुकी है और पौने चार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि गर्वित इन्नोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड (बाइक बोट) कंपनी ने हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की थी। इसमें मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत 14 आरोपियों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दादरी कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। अब लखनऊ निवासी बीएन तिवारी, मेरठ के ललित कुमार, वीके शर्मा, दिनेश पांडे, वेनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र, जालंधर पंजाब के रविंद्र व पत्नी रेखा और तरुण शर्मा, विदेश भाटी, मनोज कुमार त्यागी, अनिल शाह पर गैंगस्टर लगाया है। इन आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देेेश पर थाना दादरी में गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूर्व में संजय भाटी, राजेश भारद्वाज, विजयपाल कसाना, हरीश कुमार, विनोद कुमार, संजय गोयल, विशाल कुमार, राजेश सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद कुमार, आदेश भाटी, करनपाल, सुनील कुमार, पवन भाटी पर गैंगस्टर लगाया था।

ग्रेटर नोएडा। बाइक बोट फर्जीवाड़े के 11 और आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इनमें फर्जीवाडे़ का मास्टरमाइंड बीएन तिवारी, नोबल बैंक का सीईओ विजय कुमार शर्मा, वेनिस मॉल का मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन व दिनेश पांडे शामिल हैं। अब इन आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी। इससे पहले पुलिस संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर लगा चुकी है और पौने चार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

पुलिस ने बताया कि गर्वित इन्नोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड (बाइक बोट) कंपनी ने हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की थी। इसमें मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत 14 आरोपियों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दादरी कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। अब लखनऊ निवासी बीएन तिवारी, मेरठ के ललित कुमार, वीके शर्मा, दिनेश पांडे, वेनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र, जालंधर पंजाब के रविंद्र व पत्नी रेखा और तरुण शर्मा, विदेश भाटी, मनोज कुमार त्यागी, अनिल शाह पर गैंगस्टर लगाया है। इन आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देेेश पर थाना दादरी में गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूर्व में संजय भाटी, राजेश भारद्वाज, विजयपाल कसाना, हरीश कुमार, विनोद कुमार, संजय गोयल, विशाल कुमार, राजेश सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद कुमार, आदेश भाटी, करनपाल, सुनील कुमार, पवन भाटी पर गैंगस्टर लगाया था।

[ad_2]
Source link
Exit mobile version