Site icon NOFAA

Illegal Construction Demolished In The Submergence Area Of Hindon – हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण ढहाए

[ad_1]

अतिक्रमण हटाती प्राधिकरण की जेसीबी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नोएडा। यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में काटी गई अवैध कॉलोनियों व निर्माण पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को सेक्टर-143 के हिंडन के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण ने कार्रवाई कर 15 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
प्राधिकरण के अनुसार, दोपहर 12 बजे से हिंडन के डूब क्षेत्र में भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्होंने अवैध तरीके से कॉलोनी काट रखी थी और लोगों को फुसलाकर जमीन बेचने की बात सामने आई है। इसके बाद यहां लोगों ने निर्माण भी कर लिया था। इस अवैध निर्माण के खिलाफ सिंचाई विभाग, प्राधिकरण का वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग, नोएडा के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के करीब 50-60 छोटे-बड़े कर्मचारी, तीन जेसीबी मशीनें और तीन डंपरों का इस्तेमाल किया गया। इस बाबत सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन सामान्य को आगाह किया है कि नदियों के डूब क्षेत्र अथवा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों व फार्म हाउस के कारोबार में लिप्त भूमाफिया के चंगुल में न फंसें। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

नोएडा। यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में काटी गई अवैध कॉलोनियों व निर्माण पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को सेक्टर-143 के हिंडन के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण ने कार्रवाई कर 15 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

प्राधिकरण के अनुसार, दोपहर 12 बजे से हिंडन के डूब क्षेत्र में भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्होंने अवैध तरीके से कॉलोनी काट रखी थी और लोगों को फुसलाकर जमीन बेचने की बात सामने आई है। इसके बाद यहां लोगों ने निर्माण भी कर लिया था। इस अवैध निर्माण के खिलाफ सिंचाई विभाग, प्राधिकरण का वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग, नोएडा के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के करीब 50-60 छोटे-बड़े कर्मचारी, तीन जेसीबी मशीनें और तीन डंपरों का इस्तेमाल किया गया। इस बाबत सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन सामान्य को आगाह किया है कि नदियों के डूब क्षेत्र अथवा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों व फार्म हाउस के कारोबार में लिप्त भूमाफिया के चंगुल में न फंसें। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

[ad_2]
Source link
Exit mobile version