Noida Sector 52 Aravali Apartment Pipeline Breaks Sector Filled Of Water – आरडब्ल्यूए कोना: नोएडा के अरावली अपार्टमेंट में पाइपलाइन फटने से सेक्टर बना तालाब - NOFAA

Noida Sector 52 Aravali Apartment Pipeline Breaks Sector Filled Of Water – आरडब्ल्यूए कोना: नोएडा के अरावली अपार्टमेंट में पाइपलाइन फटने से सेक्टर बना तालाब

[ad_1]

लाल सिंह, अमर उजाला, नोएडा
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 15 Mar 2022 01:39 PM IST

सार

प्राधिकरण निवासियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है। पाइपलाइन फटने से सेक्टर तालाब बन गया है।

ख़बर सुनें

नोएडा सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के निवासी दो दिन से पानी की समस्या से परेशान है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव ने बताया कि करीब 22 वर्ष हो गए हैं लेकिन भूमिगत पाइप लाइन पर कोई काम नहीं हुआ। हमेशा पाइप फटने की शिकायत आती रहती है। इस सप्ताह की यह दूसरी घटना है।

प्राधिकरण निवासियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है। पाइपलाइन फटने से सेक्टर तालाब बन गया है। वहीं, घरों में पानी नहीं आने से निवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्राधिकरण से पुरानी पाइपलाइन बदलने की मांग की गई है।

कभी बदबूदार और गंदा पानी आता है तो कभी सप्लाई की मेन लाइन फट जाती है। निवासियों को दिक्कत हो रही है। – टीके भाटी, निवासी

रविवार शाम से और सोमवार सुबह तक पानी नहीं आया। बर्तन साफ करने के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। – अनुज राघव, निवासी

पाइप फटने से घरों के आसपास पानी भर गया है। इससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। –  निखिल अग्रवाल, निवासी

विस्तार

नोएडा सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के निवासी दो दिन से पानी की समस्या से परेशान है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव ने बताया कि करीब 22 वर्ष हो गए हैं लेकिन भूमिगत पाइप लाइन पर कोई काम नहीं हुआ। हमेशा पाइप फटने की शिकायत आती रहती है। इस सप्ताह की यह दूसरी घटना है।

प्राधिकरण निवासियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है। पाइपलाइन फटने से सेक्टर तालाब बन गया है। वहीं, घरों में पानी नहीं आने से निवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्राधिकरण से पुरानी पाइपलाइन बदलने की मांग की गई है।

कभी बदबूदार और गंदा पानी आता है तो कभी सप्लाई की मेन लाइन फट जाती है। निवासियों को दिक्कत हो रही है। – टीके भाटी, निवासी

रविवार शाम से और सोमवार सुबह तक पानी नहीं आया। बर्तन साफ करने के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। – अनुज राघव, निवासी

पाइप फटने से घरों के आसपास पानी भर गया है। इससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। –  निखिल अग्रवाल, निवासी

[ad_2]
Source link

Leave a Comment