नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में मनाया गया गणेश उत्सव - Apartment Times
Society Halchal Surrounding News

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में मनाया गया गणेश उत्सव

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में मनाया गया गणेश पूजा
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में मनाया गया गणेश पूजा
Apartment Times
Written by Roja Yadav

नोएडा: सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में गणेश पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह 10 बजे से गणेश पूजा आरंभ हुई, उसके बाद पुष्पांजलि, आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया। संध्या आरती के इसके बाद सोसाइटी परिसर में रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। आपको बता दे की यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी तथा शुक्रवार सात सितंबर को गणेश आरती वंदना के बाद सुबज सात बजे प्रशासन द्वारा तय किये गए जगह पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के रेसिडेंट्स रंजन, प्रकाश, शरद, सुनील, प्रसन्ना, स्वप्निल, प्रदीप, उमेश, विनोद, विकास तथा सभी सोसाइटी वासी मिलकर गणेश पूजोत्सव के आयोजन में पूरे उत्साह के साथ लगे हैं।

गणेश पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त
इस बार गणेश चतुर्थी आज यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है , और 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी का मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगी, आपको बता दे की 10 दिन काफी खुशी से मनाया जाता है, अब बात करे शुभ मुहूर्त की तो गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है,गणेश चतुर्थी का अनंत चतुदर्शी के दिन समापन होगा,मूर्ति स्थापना मुहूर्त- सुबह 11.05 से दोपहर 1.38,विसर्जन डेट- 9 सितंबर 2022 हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, गणेश चतुर्थी वाले दिन से ही गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाती है।

पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के दिन पीले रंग के कपड़ों को धारण करना चाहीए, एक साफ जगह पर भगवान गणेश को स्थापित करना चाहिए, अक्षत, फूल, घास, मोदक आदि चढ़ाएं. इसके अलावा गणेश जी को लड्डू का भोग जरूर लगाएं. इसके पाठ दीपक और धूप को जलाकर, आखिरी में आरती करें. इसके साथ ही गणेश जी के मंत्रों का जाप करें, जिसके बाद बाद गणपति का गंगाजल से अभिषेक करें

About the author

Apartment Times

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment