नोफा के अध्यक्ष श्री राजीवा सिंह के नेतृत्व में 29 अगस्त 2020 को नोफा के पदाधिकारियों ने नॉएडा विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की | इस मुलाकात में विधायक पंकज सिंह ने गौतमबुद्ध नगर हाईराइज सोसाइटीज से जुडी सभी समस्यायों का प्राथमिकता पर समाधान करने का आश्वासन दिया| इसके लिए प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए | नोफा ने मुख्यतः नॉएडा में रजिस्ट्रार कार्यालय का एक्सटेंशन कार्यालय, AOA के लिए चुनाव के दिशानिर्देश, अस्थिर बिजली आपूर्ति के मुद्दे के साथ तमाम सोसाइटीज से जुड़े मुद्दों को सामने रखा| जिसे सुनने के बाद विधायक पंकज सिंह ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही हाईराइज सोसाइटीज के लिए नोफा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की | इस मौके पर नोफा महासचिव प्रो. राजेश सहाय, सचिव निशा राय, रमिता तनेजा,नामित गौतम , संदीप भट्ट और अशोक नौरियाल भी उपस्थित रहे|