Site icon NOFAA

आजादी के 75 वर्ष पर नोएडा में बांटे जाएंगे डेढ़ लाख झंडे, प्राधिकरण की ये है योजना

Tringa

Tringa

HAR GHAR TIRANGA

HAR GHAR TIRANGA

नेएडा: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर घर तिरंगा फहराना है. इस अभियान के तहत शासन ने 13 से 15 अगस्त तक सभी भारतीयों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है. नोएडा अथॉरिटी भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. इसके लिए प्राधिकरण ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण इसके लिए नोएडा में डेढ़ लाख झंडे वितरण कराएगा. इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बुधवार को दी.सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि पूरे नोएडा क्षेत्र में डेढ़ लाख झंडे वितरण किया जाना है. योजना को पूरा करने के लिए नोएडा को दस जोन में बांटा गया है.

Join us on : Twitter & Facebook

अधिकारीयों को दी वितरण और देखभाल की जिम्मेदारी
रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा में दस जोन में बांट कर सभी जोन में झंडा वितरण की जिम्मेदारी एक जोनल अधिकारी को दी गई है, उसके सहयोग के लिए एक जोन में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि झंडा वितरण को मॉनिटर करें. साथ ही 11 से 17 अगस्त झंडा सही नियम के अनुसार फहरा रहा हो सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि 11 अगस्त तक किसी भी हाल में सारे झंडे वितरण कर दिया जाएगा. आपको बता दे की इस अभियान के तहत 20 करोड़ से भी ज्यादा घर और सौ करोड़ से अधिक लोग तीन दिन अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे, पीएम मोदी देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव को हम नए तरीके से मनाए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर तक ले जाएगा.

Mass Signature campaign for the environment conservation

हर घर तिरंगा अभियान में NOFAA अहम भुमिका
हर घर तिरंगा अभियान में NOFAA अपनी एक अहम भुमिका नीभा रही है. नोएडा CEO रितु माहेश्वरी ने नोएडा को 10 जोन में बांट कर सभी जोन में झंडा वितरण की योजना बनाई है. एक जोन की जिम्मेदारी एक जोनल अधिकारी को दी गई है. NOFAA के अध्यक्ष राजीवा सिंह बताते है कि इसके बाद कई जोन के अधिकारीयों ने NOFAA से सम्पर्क कर यह जिम्मेदारी NOFAA को दी है, जिसमें NOFAA अपना पुरा संहयोग दिखा रही है. आपको बता दे कि NOFAA की स्थापना नवंबर 2017 में हुई थी और यह यूपी गवर्नमेंट अपार्टमेंट एक्ट 2010 के तहत पंजीकृत है NOFAA का लक्ष्य अपने सदस्य एओए की समस्याओं को उठाने और जिम्मेदार अधिकारियों की सहायता से उन्हें संभालने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Read latest edition of Apartment Times- click Here 

Read latest edition of Apartment Times- click Here  tiranga information

Exit mobile version