Site icon NOFAA

बिजली बिल भुगतान के नाम पर हो रही है, साइबर ठगी,जानिए

साइबर ठगी

साइबर ठगी

नोएडा:  डिजिटल  के बढ़ते दौर में जहा कही डिजिटल का सही उप्योग किया जा रहा है तो कही गलत, आज कल ऑनलाइन ठगी का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही ठगी के नए नए तरीके भी नजर आ रहे है, जेसे क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ाने के साथ केयाईसी के नाम पर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, अब साइबर चोरों ने ठगी का एक और नया तरीका निकाला है, मिली जानकारी के मुताबिक ठग लोगों को फर्जी बिजली बिल पेमेंट के नाम पर कॉल कर के फंसा रहे हैं. ऐसे कई मामले तो ऐसे सोशल मीडिया पर भी लोगों ठगी के बारे में बता रहे है,  लेकिन इस ठगी के बारे में बत करे तो रहे, साइबर चोर यूजर्स को फंसाने के लिए बिजली बिल का मैसेज कर रहे हैं. जिसमें लिखा होता है कि अगर उन्होंने समय पर बिल जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

ट्विन टावरों को तोड़े जाने से पहले बुजुर्ग को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा – NOFAAट्विन टावरों को तोड़े जाने से पहले बुजुर्ग को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा – NOFAA 

पहले मैसेज फिर फोन उसके बाद ठगी
आपको बता दे की ठगी करने वाला बिजली विभाग का अधिकारी बनकर और कर्मचारी बता कर ये पहले एक टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं,साथ हीफर्जी बिजली का बिल होता है, एक बिजली अधिकारी का नंबर भी देते हैं. ये खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हैं, ग्राहकों को बकाया बिजली बिल बताते हुए डराते हैं और पेमेंट करने के लिए दबाव बनाते हैं. ये लोगों से वॉट्सऐप पर भी संपर्क करते हैं.

फर्जी बिजली बिल
यूजर फर्जी बिजली बिल को सच मानकर भुगतान करने को तैयार हो जाता है, जिसके बाद तो ये ठग यूजर को एक पर्सनल गूगल पे (Gpay) अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं, आपको बता दे की ये साइबर चोर लोगों को फोन करके भी अपनी जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं, ऐसे कई शिकायतों के बाद बिजली विभाग और पुलिस समेत टेलीकॉम विभाग भी ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ये ठग बिजली बिल के साथ साथ टेलीफोन बिल के नाम पर भी लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

जागरूक बने और बचें 
एक्सपर्ट्स कहते हैं जागरूक बने, किसी भी अनजान व्यक्ति को केयाईसी या ओटीपी शेयर न करें. किसी भी तरह के फोन या मैसेज को पहले जांच परख लें. साथ ही किसी भी तरह के लालच में न पड़े, जैसे सस्ता सामान,या छूट या पैसे दोगुना करने टाइप किसी झांसे में न आएं.

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version