Site icon NOFAA

NEET परीक्षा में फेल होने पर खुद को दी सजा-ए-मौत, पढ़िए पुरी ख़बर

NEET परीक्षा में फेल होने पर खुद को दी सजा ए मौत

NEET परीक्षा में फेल होने पर खुद को दी सजा ए मौत

नोएडा: सेक्टर 151 स्थित अमन सोसाइटी में से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, नीट की परीक्षा देने वाली 20 साल की छात्रा ने परिणाम की घोषणा होते ही, 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी   इतनी ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार छात्रा NEET परीक्षा के रिजल्ट में फेल होने के चलते ये कदम उठाया है,छात्रा का परिवार टावर 5 में रहता है, जबकि छात्रा ने छलांग 7वें टावर से लगाई है. छात्रा की मौके पर मृत्यु हो गई।

नोएडा मेट्रो यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है ‘म्यूजिकल’ सफर

कुछ दिनों छात्रा काफी परेशान थी

घटना की जानकारी मिलते ही नॉलेज पार्क थाने की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की पहले तो जांच में पता चला,कि छात्रा ने नीट की परीक्षा में फेल होने की वजह से यह कदम उठाया लेकिन परिवार से मिली जानकारी के अनुसार  पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिनों छात्रा काफी परेशान थी,परिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश की थी, इसी परेशानी की वजह से बीते गुरुवार की सुबह उसने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है, फिलहाल मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।

Join us on : Twitter & Facebook

Click below Share this vital information with your loved ones to empower them

Exit mobile version