Site icon NOFAA

अब साइकिल पर नोएडा पुलिस,जानिए क्या काम करेगा साईकिल स्क्वॉड

अब साइकिल पर नोएडा पुलिस,जानिए क्या काम करेगा साईकिल स्क्वॉड

अब साइकिल पर नोएडा पुलिस,जानिए क्या काम करेगा साईकिल स्क्वॉड

नोएडा: बहुत जल्द नोएडा पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखकर आपको साइकिल पर गश्त करते दिखेगी, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि नोएडा पुलिस ऐसा क्यो कर रही है, तो इसका कारण नोएडा 1के एसीपी रजनीश वर्मा बताते हैं कि बीते कुछ दिनों में साइकिल यात्रा कर रहे महिलाओं पर हमले की शिकायत सामने आ रही थी. जिसको ध्यान रखते हुए नोएडा के अलग अलग साइकलिंग ग्रुप के साथ हमनें मीटिंग की थी, जिसमे फैसला लिया गया कि एक साइकिल स्क्वॉड बनाया जाएगा, स्क्वॉड में 50 पुलिस अफसर जिसमें कांस्टेबल से लेकर अधिकारी भी सामील होंगे वो सिविल ड्रेस में ग्रुप के साथ रहेंगे. एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा जिसमें लाइव लोकेशन भी शेयर किया जाएगा, साथ ही हरेक सप्ताह मीटिंग भी की जाएगी, इसके अलावा महिलाए जिन रूट में साइकिलिंग करेगी उस रूट में कैमरा और रोड लाइट का खास ध्यान रखा जाएगा

क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला गौतमबुद्ध नगर में साइकलिंग कर रहे ग्रुप पर हमले कि ख़बर सामने आ रही थी जिसके बाद नोएडा पुलिस और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे, नोएडा पुलिस ने अलग अलग साइकलिंग ग्रुप के साथ मीटिंग की थी, सबके सलाह के बाद साइकिल स्क्वॉड बनाने का फैसला लिया गया है।

प्लान एक्सक्यूशन करना है चुनौती
NOFAA कि सदास्य निशा रॉय प्रतिदिन साइकलिंग करती है वो बताती है कि प्लान बनाया गया है उसको लागू करना एक चुनौती होगी, कई बार हमारे साथ भी घटना हुई है, गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर के साइकलिंग ग्रुप और इंडिविजुअल ने पुलिस से मीटिंग की थी, मीटिंग में ग्रुप के हेड राजीवा सिंह, भावना गौर, मनीष सब लोग थे सबने अपनी बात रखी और सुरक्षा संबधित आइडिया पुलिस के साथ शेयर किया था

नोएडा में हेल्थ एटीएम करेगी बीमारी की जांच, जानिए किस तरह करेगा काम

मीटिंग ग्रुप के हेड राजीवा सिंह बताते है
NOFAA के अध्यक्ष राजीवा सिंह पिछले दिनो हुए घटना के बाद बताते है, इस घटना से शहर की महिला साइकिल सवारों में दहशत है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं के कारण महिलाओं को लगातार डर सताता रहता है, साथ ही उन्होनें प्रशासन से मांग करते हुए कहा चाहते है कि जिन स्थानों पर हमले हो रहे है, उन जगहों पर पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए, नोएडा प्राधिकरण उन जगहों पर उचित रौशनी की व्यवस्था कराए, राजीवा सिंह बताते है कि देश में फिट इंडिया मुहीम चलाई जा रही है, ऐसे में अगर कोई फिट रहने के लिए साईकिल चलाता है, और इस तरह की घटना होती है तो ऐसे में फिट इंडिया कैसे होगा?

Exit mobile version