नोएडा: सेक्टर-44 स्थित डिफेंस एनक्लेव सोसाइटी के निवासी कई सालों से डर में है,यह डर महिलाओं से बच्चों तक के मन में हावी है, ऐसा नही है कि इस डर को खत्म करने की कोशिश नहीं की गई है, कोशिश तो काफी हुई है, मगर इसमें कोई सफलता नही मिली कइ लोग अपनी फरियाद लेकर कई बार बिल्डर के पास जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नई डेट दे दी जाती है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दे की नोएडा सेक्टर-44 स्थित डिफेंस एनक्लेव सोसाइटी में लोगों को रहने का आदेश तो दे दिया गया है लेकिन अगर बात करे सुरक्षा की तो वह बस नाम बराबर की ही है, डिफेंस एनक्लेव के निवासी बताते हैं कि हम दो साल से मांग कर रहे हैं की सोसाइटी के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बना दी जाए, लेकिन बिल्डर समेत सभी जिमेम्दार अनसुना कर दे रहे है, बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण आए दिन सोसायटी में चोरी की घटनाएं होते रहती हैं, घरों के आस-पास लोग इकट्ठा हो जाते हैं लड़ाई-झगड़ा करते हैं, कहने को तो डिफेंस एनक्लेव सोसाइटी है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर न तो कोई गार्ड बैठता है न तो कोई अन्य सुरक्षा की व्यवस्था है, निवासीयों का कहना है कि जब घर लिया तो बिल्डर ने दावा किया था कि, सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे, गेट लगे होंगे चारों तरफ से गेट बंद रहेंगे, सीसीटीवी लगाए जाएंगे, कई साल हो गए पर पर अब बिल्डर हमारा फोन उठाता है न तो हमारी बात सुनता है,
10 जुलाई और 17 जुलाई को निवासियों के धरना प्रदर्शन के बाद
सोसाइटी के निवासी विवेक यादव बताते हैं कि 10 जुलाई और 17 जुलाई को निवासियों के धरना प्रदर्शन के बाद, ऐसा बिल्डर ने बताया कि डिफेंस एनक्लेव के सभी बिल्डरों की मीटिंग हुई थी, जिसमे अलग अलग कार्यभार बाते गए थे,सोसायटी को CCTV, Guard room, main gate की जिम्मेदारी ATFL की थी जिसके MD Major Chandra Mohan Bhando हैं। जिनसे सोसायटी के अलग अलग टावर से लोग भी February 2022 में साकेत ऑफिस मिलने भी गए थे। फिर भी कई महीनो तक ATFL की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई थी,न गेट लगा, न पानी आया, न गार्ड रूम बना, जिसके बाद निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया था।
Leave a Comment