अब घर बैठे सफाई का फीडबैक लेगी नॉएडा अथॉरिटी - NOFAA

अब घर बैठे सफाई का फीडबैक लेगी नॉएडा अथॉरिटी

नॉएडा में स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१ की बेहतर तैयारी के लिए नॉएडा अथॉरिटी अब फीडबैक लेने दरवाजे तक आएगी. इसकी शुरुआत २२ फरबरी २०२१ से हो चुकी है..इस फीडबैक को लेने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के इंटर्न छात्रों को भेजा जा रहा है लेकिन आगे इसमें अथॉरिटी की टीम और NGO भी शामिल होंगे.इस मिशन का मकसद है की अथॉरिटी को सफाई व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिले.

फीडबैक में अथॉरिटी के कुछ सवालों के आम जनता को जवाब भी देने पड़ेंगे. जैसे- कूड़ा लेने वाली गाडी नियमित आती है या नहीं, कूड़ा छटनी के बाद ही लिया जाता है या नहीं, सवाल शामिल होंगे. इस मिशन में नागरिकों को स्वछता ऐप और शहर शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में भागीदारी की जानकारी भी दी जाएगी.


Leave a Comment