ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों को प्राधिकरण ने कई सौगातें देने की योजना तैयार कर ली है. 10 अप्रैल को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निवासियों के लिए सरकारी खेल परिसर, कैंप ऑफिस, एसटीपी के लिए प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही छोटी बड़ी समस्याओं के लिए 25 किलोमीटर दूर जाने ही जरुरत नहीं पड़ेगी.क्योकि अब कैंप ऑफिस के लिए ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में ही जगह चिन्हित कर ली गयी है. इसी 10 अप्रैल को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मुहर लगने के बाद काम शुरू होगा.
दरसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ बैठक में इन सभी मुद्दों को उठाया था. यहाँ पर सोसाइटी एरिया होने के कारण एक भी सामुदायिक केंद्र नहीं है, इसलिए यहां सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम होने के कारण प्राधिकरण ने 12 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाने की योजना तैयार की है. 10 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में बजट पर सबसे ज्यादा जोर दिया जायेगा. इसके अलावा नॉएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण का खर्च का भी प्रावधान होगा.
Leave a Comment