Highway Saathi app is now must to drive on Highway - NOFAA

Highway Saathi app is now must to drive on Highway

यमुना एक्सप्रेस वे पर आये दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है जिसकी वजह ज्यादातर गाड़ियों की हाई स्पीड होती है. अब इस पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार और हाईवे प्राधिकरण ने एक आदेश जारी किया है की यमुना एक्सप्रेस वे पर चलने वाले हर चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल में अब Highway SAATHI APP होना चाहिए, ये app प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं .

ये app आपके मोबाइल में नहीं है तो आप एक्सप्रेस वे पर यात्रा नहीं कर सकते हैं. दरसल इस app के जरिये जैसे ही आप एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगे आपका मोबाइल सर्वर एक्सप्रेस वे के सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा जिससे आपके मोबाइल सर्वर से आपकी सारी सूचना एक्सप्रेस वे सर्वर रूम तक पहुंच जाएगी, जिसको मॉनिटर करने के लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की जाएगी. इसका एक मात्रा मकसद ये है की app के जरिये आपकी गाड़ी की स्पीड,आपकी लोकेशन,आपकी गाड़ी कहाँ-कहाँ रूक रही है ये जाना जा सके साथ ही अगर आप तक किसी तरह की मदद पहुंचानी हो उसमे भी सहायता की जा सके. इसे चेक करने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर 2 बूथ लगाए जायेगा एक नॉएडा और दूसरा आगरा की तरफ जाने वाले के लिए. इन बूथ पर चेक किया जायेगा की अपने HIGHWAY SAATHI app डाउनलोड किया है और अगर अपने नहीं किया है तो आपसे इस app को डाउनलोड करने को कहा जायेगा. तो हाईवे साथी app अब आपके सुरक्षा का साथी बनेगा.

Leave a Comment