हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के टूटे या गलत आकार के होने पर अब चालान हो सकता है.नंबर प्लेट के टूटे होने पर उसको तुरंत बदलवाने के लिए आप कॉल सेंटर पर कॉल कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन देकर नंबर प्लेट बदलवाने की सुविधा भी है. 16 अप्रैल से कोई भी प्लेट टूटे होने पर अब चालान किये जायेंगे. www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com पर अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
बुक करने की सुविधा है. इस वेबसाइट में से जिस पर भी आपने नंबर प्लेट बुक कराई है उस पर क्लिक करके वापसी के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, वेबसाइट पर आपको कॉल करने के लिए नंबर भी उपलब्ध कराया गया है.
Leave a Comment