NOFAA अध्यक्ष राजीव सिंह एवं महासचिव राजेश सहाय की आज माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के साथ GBN की हाई राइज सोसायटियों के सामने आ रहे विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। जिसमें प्राथमिक मुद्दे जैसे लंबित फ्लैटों की रजिस्ट्री, बिजली आपूर्ति के मुद्दे, पानी से संबंधित आदि गंभीर समस्यों के बारे मैं चर्चा हुई
NOFAA ने GBN में Dy. Registrar कार्यालय विस्तार के प्रावधान के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया। श्री पंकज जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस कार्यालय को GBN में permanent कार्यालय में परिवर्तित किया जायेगा।
AOA के मुद्दों पर हमारी बात सुनने के लिए NOFAA उनके बहुत आभारी हैं।इसके बाद की बैठक बहुत जल्द विभिन्न AOA प्रतिनिधियों के साथ होगी। कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
Leave a Comment