CCoronavirus updates in India New cases of coronavirus found in India in 24 hours coronavirus India live updates | भारत में कोरोना: 24 घंटे के भीतर कोरोना से ठीक हुए 1.93 लाख मरीज, 3 लाख 32 हजार नए केस भी मिले, 2,263 की मौत - NOFAA

CCoronavirus updates in India New cases of coronavirus found in India in 24 hours coronavirus India live updates | भारत में कोरोना: 24 घंटे के भीतर कोरोना से ठीक हुए 1.93 लाख मरीज, 3 लाख 32 हजार नए केस भी मिले, 2,263 की मौत

[ad_1]

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं, राहत वाली बात है कि हर दिन रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 घंटे में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 3 लाख 32 हजार 730 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 1 लाख 93 हजार 279 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, इस दौरान 2 हजार 263 मरीजों की मौत भी हुई है।

देश में अब तक कोरोनावायरस से 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 मरीजों इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, मरने कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 86 हजार 920 पर पहुंच गई है। फिलहाल 24 लाख 28 हजार 616 मरीजों का इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जारी है। अब तक देश में 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भारत में कोरोनावायरस की स्थिति 

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.32 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,263
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.93 लाख
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.62 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.36 करोड़
  • अब तक कुल मौत: 1.86 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 24.22 लाख

कोरोनावायरस अपडेट्स

  • पश्चिम बंगाल में 5 मई के बाद 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
  • दिल्ली के आनंद विहार पुलिस स्टेशन की टीम ने समय पर ऑक्सीजन पहुंचाकर 110 कोरोना मरीजों की जान बचाई
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 
  • छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और लागत के बारे में तत्काल जानकारी मांगी है।
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद 
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं: मुख्यमंत्री कार्यालय
  • रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया हैः डॉ दिलीप शाह, विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी
  • महाराष्ट्रः पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई।



[ad_2]
Source link

Leave a Comment