नोएडा: लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी सुवीधाओं से भरपूर है ,यह एक ऐसी सोसाइटी है जो अपनी निवासीयों का खास ध्यान रखती है, और लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में रहने वाले लोग कई सुविधाओं का लाभ उठा रहें है, यह एक खास सुविधा है जो की सिर्फ नोएडा के दो सोसाइटी में उपलबध है आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि यह कौन सी सुविधा है ,तो यह कोई और सुविधा नहीं स्विमिंग पूल की सुविधा है।
टॉन्सिल ने गले को जकड़ा, गले में हो रहा दर्द तो ऐसे मिलेगी राहत (nofaa.in)
लोटस बुलेवर्ड आवासीय सोसायटी नोएडा में लगभग 2 से 3 गर्म पूल है,साथ ही कोच रखा गया है जिसका नाम नितिन है, जो की एमपीएड (मास्टर भौतिकी शिक्षा) पूरा किया और मास्टर्स गेम्स में 6 मेडल जीते (1 गोल्ड 2 सिल्वर 3 ब्रॉंज) नितिन बताते है की वह 2014 से लगभग 1500 बच्चों को लोटस बुलेवार्ड में स्विमिंग सीखा रहें है, आपको बता दे की नोएडा में इस सोसाईटी के अलावा महागुन मेजारिया में स्विमिंग पूल की सुवीधा उपल्बध है।
कोविड के बाद हमारा स्विमिंग पूल बंद था ,जिसके बाद मैं और हमारे कई सहयोगी और सोसाईटी में रह रहें हमारें मित्र गंगन ने मिलकर इसको सही करवाया. हमारे यहा स्विमिंग पूल लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 12.5 मीटर तापमान स्विमिंग पूल पानी 29.2 है, लगभग 50 निवासियों का दौरा किया जाता है – अभिषेक गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी , लोटस बुलेवार्ड
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower the
Leave a Comment