नोएडा: सेक्टर 75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी में एसटीपी का पानी प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले पानी में मिल गया, जिससे सोसाइटी में काफी लोग बीमार पड़ गए. लोगों ने आनन फानन में डॉक्टर से कंसल्ट किया,बताया जा रहा है कि यह खराब पानी के इस्तेमाल से ही हुआ है।नोएडा: एक दिसंबर से शहर के 58 इलाकों में होगी पार्किंग फ्री (nofaa.in)
लोगों ने पुलिस को दी शिकायत
अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव मेंबर श्वेता लोहनी बताती है कि पिछले तीन दिनों से यह समस्या बनी हुई थी, हमने पहले ध्यान नहीं दिया, लोग भी बीमार लगातार पड़ रहे थे,जब डॉक्टर से सलाह किया तो पता चला कि पानी में कुछ गड़बड़ है, तभी लोगों ने भी महसूस किया कि सोसाइटी में जो पानी घरों में आ रहा है वो बदबूदार है, जैसे ही हमने पानी में से बदबू आने की जानकारी बांकी लोगों के दी सबने इसका विरोध किया, श्वेता बताती है कि हमने शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने सत्वना दी है और कार्रवाई करने की बात भी कही है।
प्राधिकरण से की शिकायत
श्वेता लोहनी बताती है कि हमने पानी की समस्या को लेकर नोएडा अथॉरिटी में भी शिकायत दी है. श्रेया शर्मा बताती है कि आए दिन यहां इस तरह की समस्या आती रहती है, बूढ़े बच्चे को ज्यादा समस्या होती है. अभी सोसाइटी में सात लोग बीमार पड़ गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower them
Leave a Comment