नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बीते बृहस्पतिवार देर आईजीएल की घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) अचानक स्थगित हो गई थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटीओं के निवासीओं को कई परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि गैस आपूर्ति बंद होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। पता लगाने पर जानकारी मिली घरेलू गैस तकनीकी कारण के बजह से बंद हो गई थी सोसाइटी के सभी निवासी उपभोक्ता कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क साध रहे हैं। अगर बात करे मुख्य सोसायटी जो प्रभावीत हुई है तो उन में है, देविका गोल्ड ,फ्यूजन होम्स सोसायटी ,ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी वन टू के विभिन्न एवेन्यू, सेक्टर 16 बी व सी की सोसायटी, स्प्रिंग मीडोज सोसायटी, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू ,पंचशील ग्रीन्स 1, देविका गोल्ड ,पैरामाउंट इमोशंस, ला रेजिडेंशिया, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, पाम ओलंपिया
नोएडा: एक दिसंबर से शहर के 58 इलाकों में होगी पार्किंग फ्री (nofaa.in)
बाहर से आर्डर करना पड़ा खाना
रात करीब 8:00 बजे घरेलू गैस की आपूर्ति बंद हो गई थी कंपनी ने 1 घंटे में आपूर्ति चालू करने कि बात कही थी जिसके बाद सोसाइटी को कई लो इंतजार करते रहे, लेकिन कई घंटो बाद सेवाएं सुरू नही हुई तो आईजीएल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे के पास सीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली मुख्य लाइन में लीकेज हो गया था। जिसे आईजीएल की टीम दुरुस्त करने में जुटी थी। जिसके बाद सोसाइटी के निवासी खाना आर्डर कर रहे थे।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower them
Leave a Comment