नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है, हड़ताल के बजह से सोसाइटी में सफाई की व्यवस्था काफी खराब हो गई है, सोसाइटी के निवासीयों को इस से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कर्मचारियों का आरोप है
पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के सभी सफाई कर्मचारियों का आरोप है, कि वह पिछले 3 माह से काम कर रहे है। लेकिन उनका वेतन नहीं दिया जा जा रहा है। जिस कारण वो परेशान होकर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। जब तक उनका पिछला बकाया भुगतान नहीं हो जाता तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे। राम सिंह बताते हैं कि घर में मैं अकेले काम करने वाला हूं। परिवार बड़ा है, ऐसे में नोएडा में रहना आसान नहीं है।सोसाइटी के निवासी दीपांकर बताते हैं कि हम मेंटेनेस समय पर देते हैं फिर भी सफाईकर्मी के पैसे नहीं दिया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षाकर्मी भी हड़ताल पर थे। आखिर पंचशील ग्रुप की सोसाइटी में ही इतनी दिक्कत क्यों है? सोसाइटी के सुपरवाइजर लखपत ने बताया कि अक्टूबर माह की सैलरी सफाई कर्मचारियों को नहीं दी गई है, इस कारण ये हड़ताल पर है। हम लगातार मांग कर रहे है कि हमारा पैसा समय पर दिया जाए।
Noida: व्यापार करने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ (nofaa.in)
क्या कहना है प्राधिकरण का
सोसाइटी के लोगों को भी काफी समस्या हो रही है। इस मामले में बिल्डर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो न किसी डका फोन लगा।वहीं प्राधिकरण के ग्रेटर नोएडा प्राधिकिरण के सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि मसला सोसाइटी का अंदरूनी है. इसमें हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower them
Leave a Comment