नोएडा: सेक्टर 34 के अरावली अपार्टमेन्टस में पिछले 10 दिनों में एक कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है। उसने अब तक तीन लोंगो का काट लिया है। मामले की शिकायत नोएडा प्राधिकण के अधिकारियों को लगातार दी जा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही, निवासियों का कहना है कि पिछले 5-6 महीनों में लगभग 25 से 30 लोगों को काट चुका हैं।
Noida: व्यापार करने का मन बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ (nofaa.in)
कई बार शिकायत दी गई
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धरमेंद्र कुमार बताते है कि पिछले 5-6 महीनों में लगभग 25 से 30 लोगों को यह स्ट्रीट डॉग काट चुका है। कई बार शिकायत भी दी गई है, पर प्राधिकरण इस पर कोई सुनवाई नही कर रही है। जिसके कारण आए दिन कोइ ना कोइ घटना होती रहती है।
स्थानिय निवासी का कहना है
अरावली अपार्टमेन्टस के निवासी बताते है कि इन घटनाओं को देखने के बाद अपने बच्चों को घर में ही रखते है, कही बाहर खेलने नही भेजते। हर समय सभी पैरेंट्स को यह डर रहता है कि कहीं ऐसी घटना का शिकार हमारे बच्चे ना हो जाए। एक डर का महौल बना हुआ रहता है, वह कहते है ऐसा लगता है कि किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार किया जा रहा है।
Join us on : Twitter & Facebook
Click below Share this vital information with your loved ones to empower them
Leave a Comment