यमुना एक्सप्रेस्वे पर टोल टैक्स हुआ महंगा, कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर जानिए - Apartment Times
Society Halchal Surrounding News

यमुना एक्सप्रेस्वे पर टोल टैक्स हुआ महंगा, कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर जानिए

yamuna expressway
yamuna expressway
Apartment Times
Written by Roja Yadav

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस्वे पर सफर करने वालो के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है, आपको बता दे की 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस्वे का सफर महंगा होने जा रहा है, यह एक्सप्रेस्वे आगरा से नई दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण  रास्ता होता है। बीते बुधवार को यमुना अथॉरिटी बोर्ड की 74वीं बैठक में टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ाने का फैसला किया है। यह अब बढ़कर 10 पैसे से लेकर 1 रुपए 55 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन यमुना प्राध‍िकरण की ओर से एक्सप्रेसवे पर टोल रेट में दो साल बाद बढ़ाया जा रहा है। अध‍िकार‍ियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि टोल की नई रेट 1 स‍ितंबर से लागू हो जाएंगी यमुना एक्सप्रेस्वे की टोल रेट 2021 के बाद  1 सितंबर  2022  को बढ़ाया जा रहा है।

प्रधिकरण ने बताया

प्राधिकरण के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार कार, जीप और हल्के मोटर वैन की रेट में 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी गई है, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर, बस या ट्रक की दर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर की कर दी गई है, वहीं बस या ट्रक के लिए टोल की दर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर की गई है।

कोर्ट के न‍िर्देशों के मुताब‍िक
YEIDA की हुई  बैठक में कहा गया कि कोर्ट के न‍िर्देशों के अनुसार एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी को ध्यान में रखकर एक्सप्रेसवे से जुड़े 22 काम होने थे, जिससे आपके बता दे की एक्सप्रेस्वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए 130 करोड़ रुपए का खर्च  सामने आया है, जिसको वहन करने के लिए टोल टैक्स में वृद्धि जरूरी हो गई है।

About the author

Apartment Times

Roja Yadav

You can share your society/area news & article with us at roja@apartmenttimes.in

Leave a Comment